नई दिल्ली. लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान यूनिवर्सिटी (Luvas) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कई कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस संबंध में रजिस्ट्रार डा. सुरेंद्र ढाका ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी (University) द्वारा संचालित ग्रजुएट कोर्स, बीवीएससी एडं एएच (बैचलर आफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी) और बीटेक (डेयरी टेक्नोलाजी) पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 14 अगस्त तक बिना लेट फीट के ले लिए जाएंगे. वहीं जो अभ्यर्थी निर्धारित वक्त में आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 20 अगस्त तक लेट फीस समेत आवेदन कर सकते हैं.
यहां मिलेगी हर एक जानकारी
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रजिस्ट्रार व लुवास के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
वहीं डिप्लोमा कोर्स की जानकारी के लिए पैरा-वेटरनरी साइंस विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
सभी पाठ्यक्रमों की पात्रता, पाठ्यक्रम संरचना, आवेदन शुल्क एवं अन्य दिशा-निर्देश विवरण पुस्तिका मे दिए गए हैं जो कि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https:/admission.eluvas.in/उपलब्ध हैं.
स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए विलंब शुल्क सहित आवेदन की आखिरी ताारीख 20 सितंबर निर्धारित की गई है.
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के डीन डा. मनोज रोज के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएट (एमवीएससी, एमटेक) एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 25 अगस्त से 16 सितंबर तक बिना अतिरिक्त शुल्क के किए जा सकते हैं.
लेट फीस सहित आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित की गई है.
कब तक कर सकेंगे आवेदन
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए निदेशक, इंस्टीट्यूट आफ पैरा वेटरनरी साइंसेज के डा. पवन कुमार ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय ने वीएलडीडी (वेटरनरी लाइवस्टाक डेवलपमेंट डिप्लोमा) एवं डीवीएलटी (डिप्लोमा इन वेटरनरी लेबोरेटरी टेक्नोलाजी) डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इन पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन आवेदन 24 जुलाई से 14 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क और 18 अगस्त तक विलंब शुल्क सहित स्वीकार किए जाएंगे.
Leave a comment