Home सक्सेस स्टो‍री यूपी में सबसे अधिक डॉल्फिन… रंग लाई योगी सरकार की मेहनत, जानें अब कितनी है संख्या
सक्सेस स्टो‍री

यूपी में सबसे अधिक डॉल्फिन… रंग लाई योगी सरकार की मेहनत, जानें अब कितनी है संख्या

उत्तर प्रदेश की नदियों में सर्वाधिक डॉल्फिन पाई गईं. उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं. वहीं बिहार में 2220 डॉल्फिन, पश्चिम बंगाल में 815 और असम में 635 डॉल्फिन पाईं गईं हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीय जीव घोषित किया था. उन्होंने डॉल्फिन की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए, जो आखिरकार रंग लाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक में योगी सरकार के प्रयासों पर मुहर लगी। पीएम मोदी ने देश में पहली बार नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में नदी डॉल्फिन की कुल संख्या 6,327 है. इसमें सबसे अधिक डॉल्फिनों की संख्या के साथ यूपी टॉप पर है.

डॉल्फिन की गणना के लिए आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें 8,500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए 3150 दिन का समय लगा. यूपी में सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई. दूसरे नंबर बिहार और उसके बाद पश्चिम बंगाल व असम का स्थान रहा है.

‘योगी का यूपी’ शीर्ष पर योगी सरकार ने वन, पर्यावरण के साथ-साथ जलीय जंतुओं के संरक्षण पर भी काफी जोर दिया है. इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की नदियों में सर्वाधिक डॉल्फिन पाई गईं. उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं. वहीं बिहार में 2220 डॉल्फिन, पश्चिम बंगाल में 815 और असम में 635 डॉल्फिन पाईं गईं हैं.

उत्तर प्रदेश में भी राज्य जलीय जीव है गांगेय डॉल्फिन योगी सरकार ने 17 अक्टूबर 2023 को गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीय जीव घोषित किया है. गांगेय डाल्फिन की उपस्थिति उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना, चम्बल, घाघरा, राप्ती, गेरूआ आदि नदियों में पायी गयी है. यूपी के बुलंदशहर, कासगंज, बिजनौर आदि जिलों में डॉल्फिन देखी जा चुकी हैं. सीएम ने तालाबों एवं नदियों की पवित्रता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए डॉल्फ़िन गंगा, यमुना, चंबल, घाघरा, राप्ती और गेरुआ जैसी नदियों में पाई जाती हैं. उत्तर प्रदेश में गंगा डॉल्फ़िन की अनुमानित आबादी लगभग 2000 आंकी गई है।

एक स्तनधारी प्राणी है डॉल्फिन डॉल्फिन को हम मछली मानते हैं, लेकिन डॉल्फिन मछली नहीं है, डॉल्फिन एक स्तनधारी प्राणी है. डॉल्फिन के रहने का ठिकाना नदियां और समुद्र है. डॉल्फिन को अकेले रहना पसंद नहीं है. ये कुनबे के साथ रहती हैं या फिर दस से 12 के समूहों में रहती हैं. डॉल्फिन दस से 15 मिनट पर पानी में रह सकती है. डॉल्फिन इंसानों की दोस्त मानी जाती है. डॉल्फिन को अठखेलियां करना बेहद पसंद है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles