Home पशुपालन Makar Sankranti: राजस्थान में चलेगा ऑपरेशन Free Sky, जानें सरकार ने क्यों उठाया ये कदम
पशुपालन

Makar Sankranti: राजस्थान में चलेगा ऑपरेशन Free Sky, जानें सरकार ने क्यों उठाया ये कदम

नई दिल्ली. राजस्थान पशु कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले वर्ल्ड संगठन, पशुपालन विभाग, एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड और जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की तरफ से राज्य में आपरेशन फ्री स्काई चलाया जा रहा है. दरअसल, आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के मौके पर पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए ‘‘आपरेशन फ्री स्काई’’ अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर छात्रों और जनता को इस मुहिम मे सक्रिय रूप से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

आम लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा तथा राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य और भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मनीष सक्सेना ने ‘‘ऑपरेशन फ्री स्काई’’ अभियान पर विशेष पोस्टर भी लॉन्च किया है.

इस समय पतंग न उड़ाने की अपील
शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. समित शर्मा ने कहा कि परिन्दों के आसमान मे उड़ने की आजादी में हमें बाधक नहीं बनना चाहिए. क्योंकि आसमान मे उड़ने का पहला अधिकार परिन्दों का है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर घायल परिन्दों को बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. डॉ. समित शर्मा ने समस्त शहरवासियो से अपील की है कि पक्षियो के उड़ने के पीक आवर्स सुबह 6 से 8 और शाम 5 सेे 7 बजे के बीच पतंगबाजी न करें और चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाएं.

बनाए गए हैं बर्ड रेस्क्यू सेंटर
राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य मनीष सक्सेना ने बताया कि मकर संक्रान्ति के पर्व पर उड़ाई जाने वाली पतंगों की डोर में फंसने से हजारों पक्षी घायल हो जाते हैं. वहीं चिकित्सकीय सुविधा के आभाव में दम तोड़ देते हैं. आम लोगों से मनीष सक्सेना ने अपील की है कि वह घायल परिंदो को तुरन्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें. मासूम परिंदो को बचाने के लिए पशुपालन विभाग एवं वर्ल्ड संगठन शहरवासियों को इस मुहिम से जोड़कर घायल पक्षियों को तुरन्त प्राथमिक उपचार दिलवाने मे सहायता प्रदान कर रहा है. जिसके लिए क्षेत्रीय बर्ड रेस्क्यू सेंटर स्थापित किए गए हैं.

बनाई गई मोबाइल यूनिट
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक और जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॉ. हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ‘क्षेत्रीय बर्ड रेस्क्यू सेन्टर’ बनाए गए हैं, जिसमें पशु चिकित्सक और पक्षी मित्र अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. साथ ही समस्त शहरवासियों से अपील की जाती है कि घायल पक्षी दिखने पर वह सम्बन्धित क्षेत्र के ‘क्षेत्रीय पशुचिकित्सालय’ में प्रातः 9 से 6 बजे तक उन्हें पहुँचाकर उपचार दिलवाएं. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, पॉली क्लिनिक डॅा. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि घायल पक्षियों के मौके पर उपचार हेतु ‘मोबाइल यूनिट’ का भी गठन किया गया है. ​जिसमें प्रभारी वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. प्रदीप सोठवाल एवं पशुचिकित्सक डॉ. दलसिंह मीणा, योगेंद्र शर्मा, प्रिया भीलवाऱा तथा विमलेश जाट अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Vaccination: तो क्या जूनोटिक बीमारी आने पर 100 दिन में तैयार हो जाएगी वैक्सीन, जानें यहां

अगली पीढ़ी के पशु टीकों के विकास और उत्पादन के लिए उन्नत...

livestock animal news
पशुपालन

Goat Farming: बकरे ब​करियों का तेजी से वजन बढ़ाने के लिए क्या खिलाएं और किस तरह, जानें यहां

बकरी पालक कोशिश करें कि जानवरों को ठंड से बचाएं और उन्हें...