नई दिल्ली. मछली पालन में हमेशा एक बात ध्यान में रखें कि पानी की क्वालिटी खराब होने से मछलियों की ग्रोथ और उत्पादन दोनों पर असर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि हर मछली पालक के पास ये जानकारी रहे कि तालाब में पानी की गुणवत्ता को कैसे बनाए रखा जाए. ताकि मछली उत्पादन में किसी तरह की कोई कमी न आ सके. इस आर्टिकल में हम आपको तालाब के पानी की क्वालिटी से जुड़ी आम समस्याओं और इसका कैसे हल निकाला जाए, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिससे मछली पालन में कोई रुकावट न आए और इससे ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके.
एक्सपर्ट कहते हैं कि तालाब के पानी में अक्सर घुलित ऑक्सीजन की मात्रा में कमी हो जाती है. आमतौर पर ये आसमान में बादल छाए रहने पर होती है. प्रजनकों का अधिक भंडारण घनत्व अधिक आहार देने के कारण ऑक्सीजन की खपत करने वाले रसायनों का इस्तेमाल से भी होता है. समस्या के कारकों की पहचान कर इसमें सुधार करें. जैसे कि आक्सीजन देने वाली मशीन का इस्तेमाल करके या पानी को बदल कर ब्रीडर्स का भंडारण घनत्व कम कर 1500 किलो ग्राम प्रति कर दें. फीड में कमी कर ऑक्सीजन की खपत करने वाले रसायनों के प्रयोग के समय हवा देने वाली मशीन का इस्तेमाल करके.
तालाब में अमोनिया नाइट्राइट ज्यादा होने पर
तालाब के पानी में घुलित ऑक्सीजन, क्षारीयता के स्तर या पीएच मान बहुत कम, जल के तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव ब्रीडर्स का अधिक स्टोरेज घनत्व और ज्यादा आहार देने के कारण होता है. इसको बढ़ावा देने वाले कारकों का निर्धारण कर सुधार करें. तुरंत ही 15-20 प्रतिशत पानी को बदल दें. वहीं वायुकरण यंत्रों (Aeration Instruments) का इस्तेमाल कर ऑक्सीजन के स्तर में इजाफा कर दें. यदि क्षारीयता का स्तर 100 मिली ग्राम पर लीटर हो तो पानी में सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल करें. प्रजनकों का स्टोरेज घनत्व कम कर दें. वहीं आहार दरों में कमी कर दें.
तालाब में नाइट्रेट का उच्च स्तर
प्रजनकों का भंडारण घनत्व अथवा आहार के दर अधिक होने पर बड़ी मात्रा में अमोनिया का ट्रांसफार्मेशन नाइट्राइट में और नाइट्रेट में होता है. पानी सोर्स में नाइट्रेट की अधिक मात्रा होने पर पानी को बदले, ब्रीडर्स का भंडारण घनत्व कम कर दें. वहीं आहार दरों में कमी कर दें. तालाब के पानी में पीएच मान में अचानक कमी हो जाने पर हाइड्रोजन आयन्स, कार्बन डाइऑक्साइड या जैविक अम्ल में बढ़ोतरी द्वारा होती है. ऐसे में हवा के मूवमेंट में कमी प्रजनकों का अधिक स्टोरेज घनत्व और ज्यादा आहार देने के कारण पानी में गैर जरूरी क्षारीयता आ जाती है. इसलिए हवा के मूवमेंट को बढ़ायें. ऑक्सीजन के स्तर में वृद्धि कर दें. प्रजनकों का भंडारण घनत्व कम कर दें. फीड में कमी कर दें. पीएच मान को बढ़ाने के लिए चूना का प्रयोग करें.
Leave a comment