नई दिल्ली. अगर आप सोनाली मुर्गी पालन का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि इसमें कितनी लागत आती है. फीड पर कितना खर्च करना होगा. सोनाली मुर्गी का चूजा कितने का आएगा. दवा पर कितना खर्च करना पड़ता है, ब्रूडिंग पर कितना खर्च आता है. अगर सोनाली मुर्गी पालन करना है तो कौन सा फीड दें, जिससे उसकी ग्रोथ अच्छी हो और फीड का क्या दाम होगा. वहीं इसे तैयार होने में कितना समय लगता है, इसकी जानकारी भी करना बेहद ही जरूरी है, तभी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे.
बता दें कि मुर्गी पालन शुरू करने के लिए सबसे पहले चूजा खरीदना पड़ता है. आमतौर पर सोनाली मुर्गी का चूजा 20 से लेकर 22 रुपए तक आसानी से मिल जाता है, जो लोग सोनाली मुर्गी पालन करते हैं उन्हें मालूम होगा कि सोनाली मुर्गी के चूजे का दम हर महीने घटता और बढ़ता रहता है. सर्दी में आमतौर पर इसका दाम कम रहता है. क्योंकि कम ही पोल्ट्री फार्मर इस दौरान पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करते हैं.
किन चीजों पर कितना आएगा खर्च
मान लीजिए आप 1000 सोनाली मुर्गी के चूजे आर्डर करते हैं तो 20 हजार रुपए के चूजे हो जाएंगे. इसके बाद ब्रूडिंग करने पर लगभग 500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. 500 रुपए में ब्रूडिंग का सारा सामान मिल जाएगा. बिजली पर 1 हजार रुपए खर्च होंगे. दवा, वैक्सीन, कैल्शियम और एंटीबायोटिक पर 2 हजार रुपए खर्च होंगे. एक्सपर्ट कहते हैं कि सोनाली मुर्गी अच्छी ग्रोथ के लिए उसे ब्रॉयलर फीड खिलाना चाहिए. अगर आप ब्रॉयलर फीड लाते हैं तो 36 रुपए पर केजी के हिसाब से मिलेगा. इसमें स्टार्टर और प्री स्टार्टर दोनों शामिल होता है. जबकि सोनाली फीड खिलाकर फार्मिंग करते हैं तो 32 रुपए किलो फीड पड़ेगा. बता दें कि 1000 मुर्गियां 90 दिनों तक तकरीबन 35 किलो फीड खाएंगी. तब तक उनका वजन 1100 ग्राम हो जाएगा. अगर ब्रॉयलर फीड खिलाते हैं तो इतने दिनों में मुर्गियां 1 लाख 26 हजार रुपए का फीड खा लेंगी.
49 हजार रुपए होगा मुनाफा
अब अगर टोटल खर्च को जोड़ दिया जाए कुल 1 लाख 49 हजार रुपए खर्च हो जाएगा. ये खर्च 90 दिनों में होंगे. अब बात आती है कि सोनाली मुर्गी को बेचकर उससे कमाई कितनी होगी. ये भी जान लें कि हर महीने इसका दाम ऊपर नीचे होता रहता है. मुर्गियां किसी मेडिएटर को बेचते हैं तो इसका रेट आपको 185 से 190 रुपए प्रति किलो मिलेगा. हालांकि बहुत से पोल्ट्री फार्मर 220 रुपए तक इसे आराम से बेच लेते हैं. अगर 5 फीसदी मोटिलिटी को मान लिया जाए तो 950 मुर्गियां बचेंगी. अगर इनका औसत वजन 90 दिनों बाद 1100 ग्राम हो जाए तो और टोटल चिकन की का वजन 1045 किलो हो जाएगा. 1045 किलो चिकन को 190 रुपए के हिसाब से बेचने पर 1 लाख 98550 रुपए मिलेंगे. ये मिनिमम रेट है तो पोल्ट्री फार्मर को 90 दिनों में 49 हजार 500 रुपए का फायदा होगा.
Leave a comment