नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन काम है. जिससे अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. बहुत से किसान पोल्ट्री फार्मिंग करके तगड़ी कमाई कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोल्ट्री फार्मिंग में तीन तरह से मुर्गियों का पालन किया जाता है. लेयर मुर्गियां अंडों का उत्पादन करती हैं. जबकि ब्रॉयलर मुर्गे से मीट हासिल किया जाता है. वहीं देसी मुर्गियां दोनों ही काम में आती हैं. यानि इनसे अंडों का उत्पादन भी लिया जाता है और मीट का भी. इसका मीट और अंडा दोनों ही ज्यादा पसंद किया जाता है.
अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो जान लें कि लेयर मुर्गियों से अंडों का उत्पादन होता है और इससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है. यहां हम आपको बताएंगे कि 500 लेयर मुर्गियों को पालने में कितना खर्च आता है और इसमें कितना मुनाफा आपको होगा. यदि आप मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इससे आपको बेहतरीन जानकारी मिलेगी.
साल में कितना अंडा देती हैं मुर्गियां
यदि आप 500 लेयर मुर्गियां पाल रहे हैं तो इसका यह मतलब है कि 500 मुर्गियां अंडे देने के लिए पाली जा रही हैं. ये भी जान लें कि लेयर मुर्गियां 18 से 19 हफ्ते की उम्र में अंडे देना शुरू कर देती हैं. मुर्गियां 72 घंटे से 78 हफ्ते की उम्र तक लगातार अंडे देती हैं. एक हेल्दी मुर्गी रोजाना करीब एक अंडा देती है. औसतन एक मुर्गी सालाना 280 से 300 अंडों का उत्पादन करती है. इसमें कुछ मुर्गियां हैं जो ज्यादा अंडों का उत्पादन करती हैं. मुर्गियों से अंडे हासिल करने के लिए उनकी देखरेख और अच्छे खान-पान का भी ध्यान रखना पड़ता है.
जानें कितनी आएगी लगात और कितनी होगी कमाई
यदि आप 500 मुर्गियों को पालते हैं तो हर दिन आपको 300 अंडे हासिल करने होंगे. इन अंडों को मार्केट में बेचकर आप हर दिन 900 रुपए तक कमा सकते हैं. यानी महीने में 27 हजार रुपए की आपको कमाई होगी. 500 मुर्गियों को पालने में तकरीबन एक लाख रुपए खर्च करना पड़ेगा. यानि एक लाख रुपए लगाकर आप लेयर मुर्गियों से हर महीने 27 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं. वहीं आप हाईटेक पोल्ट्री फार्म बनवाते हैं तो इसको बनवाने में भी लाखों रुपए खर्च होंगे. एक अनुमान के मुताबिक 500 मुर्गियों को पालने के लिए जगह, पिंजरे, उपकरणों पर करीब ढाई से तीन लाख रुपए का खर्च आ सकता है. वहीं मुर्गी पालन से जुड़े खर्च की बात की जाए तो मुर्गियां खरीदने पर, दाना खरीदने पर और दवा आदि खरीदने पर होता है.
Leave a comment