नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग का काम इसलिए ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि इसे कम निवेश में किया जा सकता है. पोल्ट्री फार्मिंग को कम निवेश में करके अच्छी कमाई की जा सकती है. यह व्यवसाय रोजगार के अवसर भी पैदा करता है और लगातार इनकम देता है. अगर आप भी कोई मजबूत बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं तो पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपको कमाई होगी बल्कि आप दूसरों को रोजगार भी मुहैया करा पाएंगे. इस लिहाज से ये कारोबार एक बेहतरीन प्लेटफार्म है और ये एक स्थायी इनकम भी देगा.
पोल्ट्री फार्मिंग सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि पोल्ट्री फार्मिंग के काम को करने के लिए जरूरी है कि इससे पहले इसकी तमाम जानकारी को हासिल कर लिया जाए. क्योंकि जब सेक्टर से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी तो नुकसान होने का खतरा कम रहेगा. जरूरत पड़ने पर ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे में जान लेना सबसे अहम है. अगर जानकारी नहीं है तो फिर काम में असफलता मिलने का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि वीआईपी की ओर से दूसरा नेशनल सिम्पोजियम आयोजित किया जा रहा है, जहां पर पोल्ट्री एक्स्पर्ट से सेक्टर से जुड़े तमाम सवालों को आप कर सकते हैं.
देशभर के एक्सपर्ट आएंगे
वीआईपी की ओर से आने वाली 7 मई को पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े इंडिया के सबसे बड़े एक्सपर्ट को दूसरे नेशनल सिम्पोजियम में बुलाया गया है. सभी जानकार इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, जो पोल्ट्री सेक्टर को कैसे आगे ले जाया जाए, इस सेक्टर की रुकावटें किन वजहों से हैं, जैसे तमाम विषयों पर अपनी बेबाक टिप्पणियां देंगे. सेक्टर की हर दिक्कतों को भी उठाएंगे और उसका हल भी बताएंगे. इस बार इस इवेंट का थीम द पोल्ट्री समिट रखा गया है.
सरकार के सामने उठेंगे मुद्दे
इस कार्यक्रम की खास बात ये भी है कि यहां उठाए गए मुद्दे सीधे सरकार तक पहुंचेंगे. क्योंकि कार्यक्रम के चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे. इवेंट से जुड़े लोगों ने बतायसा कि मुर्गियों की बीमारी से लेकर अंडे-चिकन के बाजार तक पर विस्तार से चर्चा होगी. कैसे लागत कम कर बढ़ाया जा सकता है, मुनाफे को लेकर टिप्स एक्सपर्ट देंगे. वो भी एक ही मंच पर. VIP’s 2nd National Symposium में और भी ऐसा बहुत कुछ होगा जो पोल्ट्री सेक्टर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
Leave a comment