Home पशुपालन Goat: ठंड से बचाना है तो बकरियों को खिलाएं इन खास सामग्री से बनी खुराक, ड्राई फ्रूट जैसी है इसमें ताकत
पशुपालन

Goat: ठंड से बचाना है तो बकरियों को खिलाएं इन खास सामग्री से बनी खुराक, ड्राई फ्रूट जैसी है इसमें ताकत

goat farming
चारा खाती बकरियां.

नई दिल्ली. सर्दियों में अक्सर बकरी पलक एक सवाल करते हैं कि ठंड में बकरियों को किस तरह के खुराक दी जाए और क्या-क्या दिया जाए, जिससे उन्हें ठंड से बचाया जाए. क्योंकि अक्सर सर्दियों के मौसम में बकरियों के बाल खड़े हो जाते हैं उन्हें ठंड ज्यादा लगती है. इससे बकरियों के बीमार होने का खतरा रहता है और बीमार होने के बाद उनकी जान को भी खतरा हो जाता है. ऐसे में सर्दियों में बकरियों को बचाना बेहद ही जरूरी होता है, नहीं तो बकरी पालन व्यवसाय में फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. यदि बकरी मर गई तो एक झटके में ही हजारों रुपए का नुकसान बकरी पालक को होता है.

एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं वैसे तो बकरी पालन बेहद ही फायदे का काम है लेकिन बकरियों की देखभाल करने पर ही इसमें ज्यादा फायदा मिलता है. खासतौर पर ठंड के मौसम में बकरियों को सर्दी लगने का खतरा होता है, ऐसे में उन्हें ठंडक से बचना जरूरी होता है. कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे खिलाकर बकरियों को ठंड से बचाया जा सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं कि क्या खिलाएं, जिससे बकरियों को ठंड लगने से बचाया जाए.

इन चीजों को बकरी को खिलाएं
जिस तरीके से आम इंसानों को सर्दियों में ड्राईफ्रूट की जरूरत होती है, उसी तरीके से बकरियों को भी जरूरत होती है. जैसे लोग खुद का ख्याल करते हैं उसी तरह इस तरह से जानवरों को भी ख्याल रखना होता है. अगर आप चाहते हैं कि बकरी को ठंड से बचाया जाए और वो सेहतमंद भी हो जाए तो तीसी के बीज 100 ग्राम ले लें. इसमें मेथी के दाने 200 ग्राम, सफेद तिल 200 ग्राम और अजवाइन भी 200 ग्राम मिला लें. इसके अलावा गुड़ भी ले लें लेकिन ध्यान रखें कि गुड़ काला हो. जो गुड़ सफेद दिखता है उसमें केमिकल भी हो सकता है. जबकि काला जैसा दिखने वाला गुड़ पुराना होता है और ये केमिकल फ्री भी होता है.

इस तरह तैयार करें सामग्री
सबसे पहले तो इन सारी सामग्री, अलसी, मेथी दाना, सफेद तिल और अजवाइन को मिक्सर में खूब अच्छी तरह से पीस लें. जब अच्छी तरीके से बुरादा बन जाए और फिर इसे अच्छे से मिला दें. इसके बाद इसके अंदर 200 ग्राम गुड़ मिला दें और सारी सामग्रियां को मिलाकर और अच्छी तरीके से बकरियों को खिला दें. इससे उन्हें गर्मी भी मिलेगी और ताकत मिलेगी. वहीं बकरे और बकरियों की सेहत भी अच्छी होगी. दूध देने वाली बकरी है तो प्रोडक्शन भी बढ़ जाएगा. ठंड में लहसुन की एक दो पीस जानवरों को खिला दें. चाहें तो इसी सामग्री मिक्स करके या फिर अलग से भी खिला सकते हैं, इससे भी फायदा होगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Animal News: शहरों में क्यों घुस रहे सांप और पशु-पक्षी, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने बताई वजह

वाइल्डलाइफ एसओएस की हेल्पलाइनों पर सरीसृपों, पक्षियों और खतरे में पड़े स्तनधारियों...

animal husbandry
पशुपालन

Dairy Animal Disease: घर बैठे ऐसे करें पशु में ​थनैला रोग की जांच, यहां पढ़ें आसान तरीका

पशु थनैला रोग से ग्रसित है या नहीं लेकिन आम किसानों के...

GBC 4.0 in up
पशुपालन

Animal News: पशुओं के लिए इस तरह की बनानी चाहिए नांद, सही डिजाइन का क्या है फायदा, जानें यहां

डेयरी फार्मिंग में अच्छा खासा मुनाफा हो सके. इसके लिए पशुओं को...