नई दिल्ली. पशुओं में बार-बार गर्भधारण न करने की स्थिति को रिपीट ब्रीडिंग कहते हैं. यह समस्या कई वजह से हो सकती है. जैसे संक्रामक रोग, कीड़ों के संक्रमण, पोषण की कमी अनुवांशिक समस्याएं, देखभाल, स्वास्थ्य और प्रबंधन में की वजह से. पशुपालकों के सामने ये बड़ी समस्या होती है. पशुपालक एआई करवाते हैं, क्रॉस करवाते हैं लेकिन उसके बावजूद पशु रिपीट हो जाता है. इससे पशुपालकों को नुकसान होता है तो दूध उत्पादन में भी देरी होती है. इससे डेयरी फार्मिंग को नुकसान पहुंचता है. पशुपालक कई कोशिश करते हैं बावजूद इसके समस्या खत्म नहीं होती है.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि ज्यादा मामलों में रिपीट ब्रीडिंग दो वजह से होती है. एक तो पशुओं की यूट्रस में इन्फेक्शन होने की वजह से वहीं पशुओं के ज्यादा गर्मी में आने की वजह से. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इन दो वजह से पशु जब रिपीट ब्रीडिंग कर रहा है तो उसका क्या इलाज है, उसे कैसे ठीक किया जा सकता है. ताकि पशु गर्भधारण कर ले.
इंफेक्शन का इस तरह करें इलाज
अगर पशु इन्फेक्शन के कारण हीट में आ रहा है तो यूट्रेस से व्हाइट डिसचार्ज की प्रॉब्लम होती है. इंफेक्शन है तो आपको 200 ग्राम अजवाइन लेना है. 200 ग्राम हल्दी का पाउडर और 100 ग्राम काली मिर्च का भी ले लें. ये तीनों चीजें टोटल 500 ग्राम हो जाएंगी. सबको मिक्स कर लें और उसका पाउडर बना लें. जब पशु हीट में आ जाए तो इसे खाली छोड़ दें, क्रॉस न करवाएं. इसके बाद दस दिनों तक पशु को तैयार किए गए स्पेशल मिश्रण की 50 ग्राम खुराक, 150 ग्राम देसी घी में मिलाकर रात के समय पशु को खिला दें. 10 दिनों तक खिलाने के बाद जब आप एआई और क्रॉस करवाते हैं तो पशु गर्भधारण कर लेगा.
बार—बार गर्मी में आए तो करें ऐसे ठीक
कई बार पशु बार-बार हीट में आ जाता है. एआई और क्रास कराने के बाद भी गर्भधारण नहीं करता है. इसका भी देसी इलाज है. अगली बार जब पशु को क्रॉस करवाएं तो थोड़ी सी लाल फिटकरी ले लें. पानी में ठंडा होने के बाद आधा किलो मिश्री मिलाकर पशु को पिला देना है. इस मिश्रण को पशु को एसआई या क्रॉस कराने के आधे एक घंटे के बाद पिलाएं. इसके पशु गर्भधारण कर लेगा. इसके अलावा गोंद का तीरा 20 ग्राम रात में भिगो दें 12 घंटे के अंदर फूल जाएगा. इसको आधा से एक किलो जौ की दलिया में मिक्स करके पशु को खिला देना है. तीन दिन ऐसा करके देखें, पशु की बार—बार गर्मी में आने की वजह से रिपीट होने की समस्या खत्म हो जाएगी और वो गाभिन हो जाएगा.
Leave a comment