Home सरकारी स्की‍म Government Scheme: पशुपालकों के लिए शानदार है ये योजना, फायदा जानकर तुरंत करेंगे आवेदन, पढ़ें डिटेल
सरकारी स्की‍म

Government Scheme: पशुपालकों के लिए शानदार है ये योजना, फायदा जानकर तुरंत करेंगे आवेदन, पढ़ें डिटेल

livestock animal news
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. पशुपालन को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार चाहती है कि पशुपालन के जरिए किसानों की आय को दोगुना कर दिया जाए. इस वजह से कई स्कीम भी चलाती है. वहीं केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी किसानों को पशुपालन की ओर आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं. केंद्र सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन और राज्य सरकार के सहयोग से जोखिम प्रबंधन और पशुधन बीमा योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के नाम से हरियाणा में चलाई जा रही है. इस योजना के तहत मुख्य पशुपालकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

इस योजना मकसद पशुपालकों के नुकसान की भरपाई करने में पूरी तरह से मददगार साबित हुई है. योजना अब तक 57.92 करोड़ रुपये की बीमा दावा राशि कंपनी द्वारा पशुपालकों को दी गई है. लगभग 9.25 करोड़ रुपये की बीमा दावा राशि का भुगतान अभी किया जाना है. सरकार का दावा है कि पशुपालकों के हित को ध्यान में रखते हुए 15 माह की अवधि में न्यूनतम 6 लाख लाख पशुधन बीमा लक्ष्य के तहत योजना को पशुपालकों के लिए फिर से शुरू किया गया था.

किन पशुओं को मिलता है कवर
इस योजना के तहत दुधारू पशु, भेड़ बकरी इकाई, शूकर, भरवाही पशु और ऊंट आते हैं. योजना के तहत पशुपालक अपने पांच बड़े पशुओं और 50 छोटे पशुओं का बीमा करा सकते हैं. यानी एक पशुपालक 5 यूनिट एक बड़ा पशु, एक यूनिट 10 भेड़ बकरी, 1 यूनिट का बीमा करवा सकता है. साथ ही गौशालाएं अपने पांच पशुओं का बीमा भी करा सकती हैं. इस योजना के तहत पशुपालक अपने पशुओं का बीमा कम प्रीमियम दर पर 1 वर्ष और 3 वर्ष के लिए करा सकते हैं.

किन्हें मिलेगा इसका फायदा
जिन पशुपालकों ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान इंश्योरेंस कंपनी से पशुओं का बीमा करवा लिया है, उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु बीमा का फायदा मिलेगा. आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पशुपालक जो इस योजना के तहत फायदा लेना चाहते हैं, उन्हें http://saralharyana.gov.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदक ई—श्रम या फिर कॉमन सर्विस सेंटर, अंत्योदय केंद्र, केंद्रीय अटल सेवा केंद्र, ई—दिशा केंद्र आदि से भी आवेदन कर सकते हैं.

क्या-क्या दस्तावेज चाहिए
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए. ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड की कॉपी होना भी जरूरी है. इसके अलावा बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी रद्द किया गया बैंक का चेक, फोटो कॉपी, पैन कार्ड की प्रति यदि उपलब्ध है तो दी जा सकती है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

Scheme: क्या है यूपी सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना, किसे मिलेगा इसका फायदा और कैसे, जानें यहां

सभी योजनाओं का फायदा सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त...

as well as rising input costs and low market prices for their products.
सरकारी स्की‍म

Fisheries: सीवीड उत्पादन को बढ़ाने के लिए क्या कर रही है सरकार, पढ़ें यहां

कोरी क्रीक क्षेत्रों में समुद्री शैवाल की खेती के लिए व्यवहार्यता रिसर्च...

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

Animal: पशुओं को चारा उपलब्ध कराएगी सरकार, बाढ़ पीड़ित पशुपालकों की मदद के लिए लिया फैसला

आपदा ग्रस्त पशुओं के जीवन रक्षण के लिये सामान्यतः बड़े जानवरों के...