नई दिल्ली. सर्दियों में मछलियों को कई तरह की परेशानियां होती हैं. मछलियों की वृद्धि रुक जाती है और उनकी तेजी के साथ मौत होने लगती है. मछलियों को ठंड लगने से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इतना ही नहीं ठंड में मछलियों को बीमारियां भी हो सकती हैं. मछलियों को लाल धब्बा, टेल ड्रॉप, ड्रॉप्सी जैसी बीमारियां हो जाती हैं. जिससे उनकी मृत्यु दर में इजाफा हो जाता है और फिश फार्मर्स को इससे नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए मछलियों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है.
फिश एक्सपर्ट का कहना है कि ठंड के दौरान तालाब के पानी को ठंडा होने से बचने के लिए सुबह शाम मछलियों को अंडरग्राउंड वाटर से नहलाना एक बेहतरीन विकल्प होता है. जमीन से निकला पानी गुनगुना होता है, जो तालाब के पानी को सामान्य कर देता है. इससे मछलियों को बहुत ही राहत मिलती है. ठंड के दिनों में मछलियों को उचित पोषण देना बेहद ही जरूरी काम होता है. वहीं पानी का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
कितना होना चाहिए टेंप्रेचर
फिश एक्सपर्ट की मानें तो ठंड के दिनों में मछलियां जल्दी से बीमार होने लगती हैं. तालाब के पानी में ऑक्सीजन की भारी कमी हो जाती है. ऐसे में तालाब का पानी बदलते रहना चाहिए. सर्दियों में तापमान गिरावट के कारण मछलियों की वृद्धि पर भी असर पड़ता है. मछली पालन करने वाले किसानों को हमेशा ही ठंड के मौसम में जागरूक रहना चाहिए. उन्हें बार-बार पानी के टेंपरेचर को चेक करते रहना चाहिए. अगर तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस है तो कोई दिक्कत नहीं है. अगर पानी का टेंपरेचर इससे कम हो जाता है तो मछलियों को बीमारियां हो सकती हैं और उनमें मृत्यु दर भी बढ़ सकती है.
क्यों लगती है मछलियों को ठंड
हो सकता है कि आपके दिमाग में भी यह सवाल आता हो कि मछलियों को ठंड क्यों लगती है. जबकि वह पानी में रहती हैं, तो बता दें कि नदी समुद्र झील में रहने वाली मछलियों के मुकाबले तालाब की मछलियों को ज्यादा ठंड लगती है. क्योंकि तालाब का पानी एक जगह पर रुका हुआ होता है. वहीं मछलियां लगातार 24 घंटे पानी में ही रहती हैं. इस वजह से उन्हें ठंड लगती है. यह ठंड इतनी गंभीर हो जाती है कि मछलियों में मृत्यु दर को बढ़ा देती है. फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि यही वजह है की मछलियों के लिए ठंड का मौसम बेहद ही मुश्किल भरा होता है. इस दौरान उन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है.
Leave a comment