Home मछली पालन Fish Farming: सर्दियों में मछलियों को क्या होती हैं परेशानियां, क्यों लगती है ज्यादा ठंड, जानें यहां
मछली पालन

Fish Farming: सर्दियों में मछलियों को क्या होती हैं परेशानियां, क्यों लगती है ज्यादा ठंड, जानें यहां

Fisheries,Fish Farming, Fish Farming Centre, CMFRI
मछलियों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. सर्दियों में मछलियों को कई तरह की परेशानियां होती हैं. मछलियों की वृद्धि रुक जाती है और उनकी तेजी के साथ मौत होने लगती है. मछलियों को ठंड लगने से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इतना ही नहीं ठंड में मछलियों को बीमारियां भी हो सकती हैं. मछलियों को लाल धब्बा, टेल ड्रॉप, ड्रॉप्सी जैसी बीमारियां हो जाती हैं. जिससे उनकी मृत्यु दर में इजाफा हो जाता है और फिश फार्मर्स को इससे नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए मछलियों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है.

फिश एक्सपर्ट का कहना है कि ठंड के दौरान तालाब के पानी को ठंडा होने से बचने के लिए सुबह शाम मछलियों को अंडरग्राउंड वाटर से नहलाना एक बेहतरीन विकल्प होता है. जमीन से निकला पानी गुनगुना होता है, जो तालाब के पानी को सामान्य कर देता है. इससे मछलियों को बहुत ही राहत मिलती है. ठंड के दिनों में मछलियों को उचित पोषण देना बेहद ही जरूरी काम होता है. वहीं पानी का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

कितना होना चाहिए टेंप्रेचर
फिश एक्सपर्ट की मानें तो ठंड के दिनों में मछलियां जल्दी से बीमार होने लगती हैं. तालाब के पानी में ऑक्सीजन की भारी कमी हो जाती है. ऐसे में तालाब का पानी बदलते रहना चाहिए. सर्दियों में तापमान गिरावट के कारण मछलियों की वृद्धि पर भी असर पड़ता है. मछली पालन करने वाले किसानों को हमेशा ही ठंड के मौसम में जागरूक रहना चाहिए. उन्हें बार-बार पानी के टेंपरेचर को चेक करते रहना चाहिए. अगर तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस है तो कोई दिक्कत नहीं है. अगर पानी का टेंपरेचर इससे कम हो जाता है तो मछलियों को बीमारियां हो सकती हैं और उनमें मृत्यु दर भी बढ़ सकती है.

क्यों लगती है मछलियों को ठंड
हो सकता है कि आपके दिमाग में भी यह सवाल आता हो कि मछलियों को ठंड क्यों लगती है. जबकि वह पानी में रहती हैं, तो बता दें कि नदी समुद्र झील में रहने वाली मछलियों के मुकाबले तालाब की मछलियों को ज्यादा ठंड लगती है. क्योंकि तालाब का पानी एक जगह पर रुका हुआ होता है. वहीं मछलियां लगातार 24 घंटे पानी में ही रहती हैं. इस वजह से उन्हें ठंड लगती है. यह ठंड इतनी गंभीर हो जाती है कि मछलियों में मृत्यु दर को बढ़ा देती है. फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि यही वजह है की मछलियों के लिए ठंड का मौसम बेहद ही मुश्किल भरा होता है. इस दौरान उन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Interim Budget 2024
मछली पालन

Fish Farming: ठंड में इस वजह से मछली का उत्पादन हो जाता है कम, जानें क्या है इसका उपाय

सर्दियों के मौसम में मछलियां सुस्त रहती हैं और काम गतिविधि करती...

ornamental fish farming
मछली पालन

Fish Farming: देश में ओर्नामेंटल फिश फार्मिंग के विकास के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए, पढ़ें यहां

भारत में अंतर्देशीय और समुद्री जल में अलंकारिक (ओर्नामेंटल) मछलियों की समृद्ध...

‘Need national guideline on eco-labeling of marine fishery resources’
मछली पालन

Fisheries: ओडिशा में यहां लगा समुद्री मछली पकड़ने पर बैन, इस नये प्लान पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये

ओडिशा तट पर स्टॉक में वृद्धि और सस्टेनेबल मरीन फिशरीज को बढ़ावा...