Home पशुपालन GADVASU में पशु और PAU में लगेगा किसान मेला, एक्सपर्ट बताएंगे कैसे कम लागत में मिलेगा ज्यादा फायदा
पशुपालन

GADVASU में पशु और PAU में लगेगा किसान मेला, एक्सपर्ट बताएंगे कैसे कम लागत में मिलेगा ज्यादा फायदा

livestock animal news
गडवासु और पीयू में आयोजित होने वाले मेले के तैयारी की तस्वीर.

नई दिल्ली. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान यूनिवर्सिटी, लुधियाना में पशुपालन मेला और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. ये मेला आज से यानि 13 सितंबर को शुरू होगा और 14 सितंबर तक चलेगा. गडवासु में होने मेले के बारे में कुलपति डॉ. जतिंदर पॉल सिंह गिल ने बताया कि हम पशुधन प्रोडक्ट के मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए इसे कर रहे हैं. वहीं पीएयू में होने वाले मेले में विभिन्न विभाग फील्ड डेमो, बीज प्लॉट, चार्ट और मॉडल के प्रदर्शन के साथ-साथ प्रदर्शनियों और बातचीत के माध्यम से नई फसल किस्मों और कृषि टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा. इस दौरान 350 स्टॉल लगाए जाएंगे.

गडवासु में आयोजित होने वाले पशु मेले के बारे में कुलपति ने कहा कि पशुधन, मछली पालन मुर्गीपालन, बकरी व अन्य जानवरों के पालकों के लिए बल्कि बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा, क्योंकि सभी उम्र के लोगों, वर्गों और प्रकृति के लिए अलग-अलग वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा. डॉ. गिल ने बताया कि जहां गाय, भैंस, बकरी और सजावटी मछलियां आदि विभिन्न प्रजातियां बच्चों के लिए आकर्षण होंगी, वहीं विश्वविद्यालय के ग्रामीण क्षेत्र के दृश्य शहरी बच्चों के लिए विशेष आकर्षण होंगे.

पालतू जानवरों के बारे में मिलेगी अहम जानकारियां
उन्होंने आगे बताया कि पशुपालन मेला पशुपालन और ग्रामीण संस्कृति की स्टडी करने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए अधिक उपयोगी होगा. क्योंकि उन्हें पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन आदि के बारे में बेशकीमती जानकारी मिलेगी. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह बराड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ प्रश्न उत्तर सत्र, चर्चाओं के साथ-साथ छोटे पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली आदि के रखरखाव, टीकाकरण और अन्य समय पर देखभाल के बारे में व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से मौके पर ही जानकारी प्रदान करेंगे.

पीयू के मेले में लगेगी इन चीजों की प्रदर्शनी
वहीं पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री सरदार गुरमीत सिंह खुद्डियां पीयू में होने वाले मेले के मुख्य अतिथि होंगे. पीएयू के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने बताया कि यहां केंद्र गेहूं की नई अनुशंसित किस्में पीबीडब्ल्यू बिस्किट 1, चारा की ओएल 17, राया की पीएचआर 127 और कैनोला गोभी सरसों की पीजीएसएच 2155 होंगी. इसके अलावा, किसानों के लिए सरफेस सीडर, स्मार्ट सीडर, ड्रोन, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर और चॉपर-कम-श्रेडर सहित पुआल प्रबंधन मशीनरी पर लाइव प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, कीट विज्ञान अनुसंधान फार्म में खरीफ फसलों में कीट-पतंग प्रबंधन पर क्षेत्र प्रदर्शन, और सब्जी प्रदर्शन फार्म में नर्सरी उगाने की तकनीक, पोषण और किचन गार्डन मॉडल और सब्जियों की नई किस्मों के साथ-साथ संकर भी किए जाएंगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

PREGNANT COW,PASHUPALAN, ANIMAL HUSBANDRY
पशुपालन

Cow Husbandry: गाय के बच्चे की तेजी से बढ़वार के लिए क्या खिलाना चाहिए, जानें यहां

क्योंकि मां के दूध में सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो...

gir cow
पशुपालन

Animal Husbandry: डेयरी पशुओं की गर्भ को लेकर होने वाली इस समस्या का क्या है इलाज, पढ़ें यहां

एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि पशुपालक भाई इन कुछ बातों को ध्यान...

livestock
पशुपालन

Animal Husbandry: बच्चा पैदा होने के बाद जेर न गिरने से पशुओं को होती हैं क्या-क्या परेशानियां, पढ़ें यहां

यदि जेर निकालने के लिए मजदूर, किसान या ग्वाले जैसे अनजान व्यक्ति...

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: भैंस के बच्चे को क्या-क्या खिलाएं कि तेजी से हो ग्रोथ

भैंस के बच्चे को तीन माह तक रोजाना उसकी मां का दूध...