नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में पशुपालकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. अब पशुओं से मिलने वाला गोबर उनके लिए और कीमती हो गया है. दरअसल, प्रदेश की सरकार ने गोबर खरीद की अपनी गारंटी को पूरा करने का फैसला लिया है. दावा किया जा रहा है कि इस संबंध में गोबर खरीद की प्रक्रिया को लगभग पूरी कर ली गई है. जल्द पशुपालक सरकार को गोबर बेच सकेंगे. सरकार की तरफ से किसानों से 3 रुपये प्रति किलो के आधार पर गोबर खरीदा जाएगा लेकिन गोबर साधारण नहीं बल्कि ऑर्गेनिक यानी जैविक तौर पर खरीदा जाएगा. इस बात की जानकारी खुद कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि गोबर खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई थी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तीन कंपनियां इसके लिए आगे आईं हैं.
जो कंपनियां गोबर खरीदने के लिए आगे आईं हैं वो बैग और पैकिंग के साथ ट्रांसपोर्टेशन का काम करेंगी और सरकार उनसे चार से पांच रुपये की दर पर गोबर खरीदेगी. इसे पहले सरकारी कृषि फार्म में उपयोग किया जाएगा. जहां पर प्राकृतिक तौर पर फसलों और सब्जियों को उगाने में इन गोबर का इस्तेमाल होगा. कृषि मंत्री ने बताया कि गोबर खरीदने के बाद सरकारी कृषि फार्म में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं बंद पड़े फॉर्म में दोबारा से कृषक कार्यों को शुरू करने में निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सभी उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिए गए हैं.
पशुपाललकों को मिलेगी आर्थिक मदद
कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की इस पहल से किसानों को फायदा होगा. किसानों को पशुओं से हासिल होने वाले गोबर का सही दाम मिलेगा और इससे किसानों को डेयरी फार्म का संचालन करने में और सहायता मिलेगी. पशुओं के लिए चारा खरीदने में भी गोबर से होने वाली इनकम की वजह से किसानों को मदद मिलेगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने 10 गारंटी दी थी. जिसमें दो रुपये किलो गोबर खरीदने का भी वादा किया गया था, सरकार की ओर से इसमें देरी हुई है लेकिन अब खरीदी में एक रुपये का इजाफा भी किया गया है और गोबर तीन रुपये में खरीदा जाएगा.
10 लीटर दूध खरीदने का भी किया था ऐलान
कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में कई ऐलान किया गया था. इसमें पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिये जाने, महंगाई की मार काम करने और 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने, प्रदेश के 5 लाख युवाओं को रोजगार देने, बागवान अपनी फसल की कीमत खुद तय करने, युवाओं के लिए 600 रुपये का स्टार्टअप फंड देने का ऐलान शामिल था. इसके अलावा मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज, हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी मीडियम खोले जाने, गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने और 2 रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने का भी ऐलान हुआ था, जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है और सरकार तीन रुपये प्रति किलो किसानों से गोबर खरीदेगी.
Leave a comment