Home पशुपालन Animal News: पशु गाभिन है या नहीं, घर बैठे फ्री में पता लगाएं, यहां पढ़ें क्या है इसका तरीका
पशुपालन

Animal News: पशु गाभिन है या नहीं, घर बैठे फ्री में पता लगाएं, यहां पढ़ें क्या है इसका तरीका

murrah buffalo livestock
प्रतीकात्मक फोटो:

नई दिल्ली. पशु गाभिन हो चुका है या नहीं, इसकी जांच करना पशुपालकों के लिए एक जरूरी काम होता है. हालांकि तमाम तरह की जांचों के जरिये इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकता है कि पशु गाभिन है या नहीं. मसलन, किट का इस्तेमाल करके भी इसका पता लगाया जा सकता है. इसके लिए, किट पर गाय या भैंस के यूरिन की दो बूंदें डालनी होती है. अगर किट पर गहरा लाल या बैंगनी रंग दिखे, तो पशु गाभिन है. वहीं, अगर पीला या हल्का रंग दिखे, तो पशु गाभिन नहीं है. इसके अलावा पशुपालक घर बैठे ही पशु की गर्भावस्था की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आप देसी तरीके से भी एक मिनट में पशु गाभिन है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं. आईए जानते हैं इसका क्या तरीका है.

सबसे पहले पशु की यूरिन का सैंपल लेना चाहिए और इस बात का ध्यान दें कि यूरिन तब लें जब हम सुबह में चारा खिलाने जाएं और दूध निकालने जाएं. उस टाइम का यूरिन हमें लेना चाहिए. यूरिन को एक बड़े से बर्तन में रखें. तभी बेहतर रिजल्ट आएगा.

यहां, पढ़ें चेकअप करने का तरीका
यूरिन जिस बर्तन में लिया गया है उसमें तीन से चार बूंद सरसों के तेल की डाल दें. इसमें ध्यान देना है कि तेल की बूंद अलग-अलग हो रही है या एक दूसरे पर ही चिपकी हुई है. अगर बूंदे फैल भी जा रही है तब भी यही देखना है ​कि एक दूसरे से चिपकी है या अलग-अलग बूंदे बन गईं हैं. सरसों के तेल की बूंद डालने की प्रक्रिया को कम से कम तीन बार दोहराएं. बूंदे आपस में चिपक जाएंगी. हम इसे हिलाने की कोशिश करेंगे तो भी बूंदे आपस में मिलकर फैल जाएंगी. छोटी-छोटी बंदे नहीं बनेंगी तो इसका मतलब यह है कि हमारा पशु गाभिन है. आप तसल्ली के लिए डॉक्टर से भी जांच करवा सकते हैं.

अगर ये रिजल्ट आए तो गाभिन नहीं है पशु
आप जांच के दौरान देखेंगे कि सरसों का तेल पशु के यूरिन में एक जगह पर इकट्ठा हो जाता है, तो इसका मतलब यह है कि पशु गाभिन है. अगर आपको आपका पशु गाभिन नहीं है तो जब आप उसके अंदर तेल डालेंगे तो छोटी-छोटी बूंदे आपस में मिलेंगी नहीं, बल्कि यूरिन के अंदर अलग-अलग हो जाएंगी. अगर ऐसा होता है इसका मतलब यह है कि पशु गाभिन नहीं है. आपको जो ये देसी तरीका बताया गया है सिर्फ और सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बताया गया है. आप चाहें तो इसके बाद भी एक्सपर्ट से जांच करवा सकते हैं. जिससे आपको पशु के गाभिन होने का पता चल जाएगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles