नई दिल्ली. अक्सर पोल्ट्री फार्मर्स के सामने ये समस्या होती है कि जब भी वो चूजा पोल्ट्री फार्म में डालते हैं तो उनका फ्लोर जल्दी से गीला हो जाता है. जल्दी गीला होने की वजह से कोक्सीडियोसिस जैसी बीमारी का होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. जिससे कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. कोक्सीडियोसिस की वजह से मुर्गी फार्म का प्रॉफिट बिल्कुल ही नीचे चला जाता है. क्योंकि एक बार जब चूजों में बीमारियां फैल जाती हैं तो पूरे पोल्ट्री फार्म में बीमारी का असर दिखता है और चूजों में मृत्युदर दिखाई देती है. इसे रोकना बेहद ही जरूरी होता है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि पोल्ट्री फार्म में जब हम चूजों लाएं तो फ्लोर को गीला होने से कैसे बचाया जाए और इस वजह से होने वाली कोक्सीडियोसिस बीमारियों को कैसे हम चूजों को बचाएं. क्योंकि एक्सपर्ट कहते हैं कि मुर्गियों को अगर बीमारियों से बचा लिया जाए तो मुनाफा तो कई गुना बढ़ जाता है. जबकि दूसरी ओर बीमारियों की वजह से मुनाफा कम हो जाता है. वहीं पोल्ट्री फार्म का बिजनेस भी डूब भी सकता है.
मिट्टटी को उलट-पलट दें
जब भी आप बच्चा निकाले या लिफ्टिंग करवाएं तो उसके बाद आप बीट निकालते हैं. बीट निकालने के बाद यह आप ये जरूर करें कि पोल्ट्री फॉर्म के प्लेटफार्म की मिट्टी को एक बार पूरी तरह से पलट दें. अगर आपका फॉर्म छोटा है तो आप फावड़े से मिट्टी को पलट सकते हैं. या फिर कोई ऐसा औजार तैयार करें, जिससे आसानी से मिट्टी को उलट पलट किया जा सके. अगर फॉर्म बड़ा है तो आप ट्रैक्टर की मदद भी ले सकते हैं. बड़े फॉर्म में ट्रैक्टर की मदद से रूटर चला कर 3 से 4 इंच मिट्टी को पलट दिया जाता है.
इस वजह से होती हैं बीमारियां
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि जब नीचे की मिट्टी जब ऊपर आती है तो जो भी मॉइश्चर जमा होता है उसे सूखने का मौका मिलता है. उसी के साथ हम चूना लगाकर उस मॉइश्चर को जल्दी सूखा सकते हैं. ऐसा करने से मॉइश्चर तकरीबन 90 फीसदी तक खत्म हो जाएगा. मॉइश्चर खत्म होने का मतलब ये है कि पोल्ट्री फार्म का प्लेटफार्म जल्दी गीला नहीं होगा और बीमारियां मुर्गियों से कोसों दूर रहेंगी. अगर आप ट्रैक्टर नहीं चला सकते हैं तो फावड़ा से ही मिट्टी को पलट दें. ये बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर मॉइश्चर रहेगा तो बीमारियां आ जाएंगी. मॉइश्चर को बाहर निकालना बेहद जरूरी है. मॉइश्चर नहीं निकलेगा तो इससे प्लेटफार्म गीला होता है और बीमारियां जल्दी घर कर जाती हैं.
Leave a comment