नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं का अच्छी तरह से ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है. नहीं तो उन्हें बीमारियों का खतरा हो जाता है. अगर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो इसका सीधा असर दूध उत्पादन में पड़ता है. जबकि पशुओं के इलाज करने में पशुपालन की लागत और ज्यादा बढ़ जाती है. इस तरह से पशुपालक भाइयों को डबल नुकसान होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको डबल नुकसान न हो तो पशुओं को बीमार होने से बचाना बेहद ही जरूरी काम है और इसे जरूर करना चाहिए.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बीमार पशुओं को हैल्दी करने से बेहतर यह है कि पशुओं को बीमार ही न होने दिया जाए. कुछ ऐसे तरीके अपनाए जाएं, जिससे पशु बीमार होने से बच जाए और उनका उत्पादन भी अच्छा रहे. इस तरह से पशुपालकों को फायदा ज्यादा होगा. ऐसे ही एक तरीके के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं.
गुड़ और नीम की पत्तियां खिलाएं
अभी पूरी तरह से सर्दियां नहीं गई हैं. कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं, तो आपके पास यह मौका मौजूद है कि पशु को गुड़ और नीम की पत्तियां खिला दें. इसके कई फायदे हैं. इसके लिए आपको 100 ग्राम गुड़ लेना है और उसे अच्छी तरह से कूट लेना है. जब गुड़ का चूरा बन जाए तो नीम की सूखी पत्तियां भी इसमें मिला दें. 100 ग्राम गुड़ में 50 ग्राम नीम की सूखी पत्तियों का इस्तेमाल करना है. इसके बाद आप इसे पशुओं को खिला दें. 7 दिनों तक खिलाने पर इसका असर दिखने लगेगा.
क्या-क्या है फायदा, पढ़ें यहां
जब 7 दिनों तक पशु को नीम और गुड़ से बना हुआ लड्डू खिला देते हैं, तो पशु का पेट ठीक हो जाएगा. उसे लिवर संबंधित जो भी समस्याएं हैं, वह नहीं होंगी. इस लड्डू को खाने के बाद पशु जमकर खाना खाने लगेगा और वह जो भी खाना खाएगा उसे आसानी से पचेगा. जिससे दूध उत्पादन में इजाफा होगा. मान लीजिए कि आपके पशु के पेट में कीड़े हैं तो इससे नुकसान होता है. अगर आप पशु को 2 किलो फीड देते हैं तो उसकी आधी फीड तो कीड़े ही खा जाते हैं. इससे पशु की सेहत नहीं बनती है और उसका दूध उत्पादन कम हो जाता है. यदि आप चाहते हैं कि पशु बाल्टी भर भर के दूध दे तो इस लड्डू को जरूर खिलाना शुरू कर दीजिए.
Leave a comment