नई दिल्ली. वैसे तो मछली पालन बेहद ही फायदे का काम है लेकिन इसमें भी आपको यह समझने की जरूरत है कि कुछ मछलियां ऐसी हैं, जिनका पालन आपको ज्यादा मुनाफा दे सकता है. उन्हीं मछलियों में से एक है देसी मांगुर मछली. जिसे आसानी के साथ पाला जा सकता है और इससे आपको ज्यादा मुनाफा भी मिल सकता है. क्या आप देसी मांगुर मछली पालना चाहते हैं, अगर हां तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. हम आपको यहां बताएंगे कि देसी मांगुर पालने के क्या फायदे हैं. इसकी फार्मिंग करने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन्हें क्या खिलाया जाए जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी हो.
जान लें कि देसी मांगुर मछली पालन कई मायने में फायदेमंद है. यह कम पानी और कम ऑक्सीजन में भी पनप सकती है. कम खर्चे में पालन किया जा सकता है. बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. साथ ही कई बीमारियों से भी बचती हैं. देसी मांगुर मछली कम पानी वाले इलाकों में भी अच्छे से पल जाती है. दूसरी मछलियों की तुलना में मांगुर मछली का पालन और प्रबंधन का कम खर्चे में किया जा सकता है.
गंदे पानी में भी पल जाती हैं
देसी मांगुर मछली का पालन करना चाहते हैं तो ये जान लें कि इसके लिए बड़े एरिया की जरूरत भी नहीं है और आपने छोटा तालाब बनाया है तो उसमें भी देसी मांगुर का पालन कर सकते हैं. इससे आपको फायदा मिलेगा. अगर इसमें पानी गंदा हो जा रहा है, कीचड़ हो जा रहा है तो भी कोई दिक्कत नहीं है. ये मछलियां बहुत ही आसानी के साथ इस तरह के माहौल को भी सहन कर लेती हैं. उनकी ग्रोथ भी अच्छी ही होती है. इस मछली को बेचने की बात की जाए तो जब इनका वजन जब 500 से 600 ग्राम हो जाए तो इन्हें मार्केट में बेच देना चाहिए.
चिकन का वेस्ट खिलाने से होती है ग्रोथ
देसी मांगुर को आप कमर्शियल फीड भी खिला सकते हैं लेकिन इनकी खासियत ही होती है कि चिकन का वेस्ट भी आसानी के साथ खा लेती हैं. इससे उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है. चिकन का वेस्ट बहुत महंगा भी नहीं आता है. यह सस्ती दरों पर आपको आसानी से कहीं भी उपलब्ध हो जाता है. जिसको देकर मछली पालक देसी मांगुर मछली की ग्रोथ अच्छी करा सकते हैं. इससे अच्छा खासा मुनाफा होगा. वहीं इससे फिश फार्मिंग की कास्ट भी कम आएगी. हालांकि इस इसमें एक चीज का ख्याल रखना है कि देसी मांगुर को चिकन का वेस्ट कट करके खिलाएं
Leave a comment