Home career GADVASU: गडवासु में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, दाखिला लेना चाहते हैं तो यहां पढ़ें डिटेल
careerपशुपालन

GADVASU: गडवासु में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, दाखिला लेना चाहते हैं तो यहां पढ़ें डिटेल

Animal Feed and Food Security, Association of Indian Agricultural Universities, Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University
गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय.

नई दिल्ली. अगर आप भी पशुपालन के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपकेे लिए है. कयोंकि पशुपालन सेक्टर में कॅरियर बनाने के लिए एक बढ़िया मौका है. हालांकि इसमें ज्यादा देर न करें. दरअसल, गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मना है तो जल्दी आवेदन करें. यूनिवर्सिटी की ओर से जानकारी शेयर की गई है कि कैंपस में एडमिशन लेने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. इसलिए इच्छुक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर दें.

गौरतलब है कि गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2025 में स्थापित, गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (GADVASU) लुधियाना में स्थित एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय है. यह विश्वविद्यालय पूरी तरह से पशु विज्ञान के क्षेत्र के लिए समर्पित है और पंजाब विश्वविद्यालय का एक भाग है. GADVASU अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल स्तर पर कई विशेषताओं में आठ पाठ्यक्रम प्रदान करता है.

किसे मिल सकता है एडमिशन
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि गुडवासु में प्रवेश 2025 मुख्य रूप से कुछ पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा पर आधारित है, जबकि अन्य योग्यता परीक्षाओं में योग्यता पर विचार करते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए एक हजार रुपए और 100 रुपये है. काउंसलिंग के समय प्रत्येक अभ्यर्थी को न्यूनतम 2.00 लाख रुपये कार्ड स्वाइप और/या नकद तथा शेष राशि NEFT या RTGS के माध्यम से 3 कार्य दिवसों के भीतर जमा करनी होगी. यहां एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता 10+2 या समकक्ष होनी चाहिए, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय हों तथा जिसे स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो, तथा वैकल्पिक विषय को छोड़कर कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंक (एससी/एसटी, बीसी और डीपी श्रेणियों के लिए 47.5%) होने चाहिए.

GADVASU प्रवेश प्रक्रिया 2025 की डिटेल
GADVASU प्रवेश चक्र सभी पाठ्यक्रमों के लिए मई में शुरू होता है. गडवासु पाठ्यक्रमों के लिए चयन प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण की बात की जाए तो सभी अंडरग्रजुएट पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का चयन CET GADVASU स्कोर के आधार पर किया जाता है, जो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है. गडवासु पीजी कार्यक्रम में प्रवेश ICAR, नई दिल्ली द्वारा आयोजित AIEEA-PG में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होता है. गडवासु पीएचडी कार्यक्रम के लिए, उम्मीदवारों का चयन मास्टर डिग्री में प्राप्त कुल अंक और उसके बाद विश्वविद्यालय-स्तरीय साक्षात्कार दौर के आधार पर किया जाता है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश के लिए योगी सरकार ने समाज को भी इस अभियान का हिस्सा बनाते हुए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रखी हैं.
पशुपालन

Dairy: दुधारू पशुओं की सेहत से लार का क्या जुड़ाव है, जानें यहां

आपको बता दें कि कई बार एलर्जी और जहरीला पदार्थ खाने से...

career

PhD: यहां खाली रह जाएंगी पीएचडी की सीटें, पढ़ें क्या है मामला

कई शिक्षाविद् सवाल उठा रहे हैं कि नॉन डीईटी में शामिल उन...

अच्छी फसल और अच्छी नस्ल दोनों पशुपालन में मायने रखती हैं. ठीक उसी प्रकार बकरी पालन में भी ये नियम मायने रखता है.
पशुपालन

Goat: मीट और दूध उत्पादन के लिए पालें किस नस्ल की बकरी, जानें यहां

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) की मानें तो बकरी पालन में...