नई दिल्ली. बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (BRLPS) ने कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और अकाउंटेंट के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर की सैलरी 15 हजार 990 रुपए प्रतिमाह, अकाउंटेंट को 22 हजाार 662 रुपए प्रतिमाह, ऑफिस असिस्टेंट को 15 हजार 990 रुपए प्रतिमाह, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर 36 हजार 101 रुपए प्रतिमाह, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट को 32 हजार 458 रुपए प्रतिमाह, एरिया कोऑर्डिनेटर को 22 हजाार 662 रुपए प्रतिमाह और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव 22,662 रुपए प्रतिमाह होगी.
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर 12वीं (महिला), फ्रेश ग्रेजुएट (पुरुष) की जरूरत है अकाउंटेंट के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएट, ऑफिस असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएट, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए ग्रेजुएट, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के लिए पीजी डिप्लोमा, डिग्री, ग्रेजुएट, एरिया कोऑर्डिनेटर के लिए ग्रेजुएट और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के लिए बीटेक, बीसीए, बीएससी या पीजीडीसीए किए हुए हों.
कितनी उम्र वाले कर पाएंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा सामान्य ईडब्ल्यूएस (पुरुष) का 37 साल निर्धारित की गई है.
महिला (यूआर, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस) के केे लिए 40 साल उम्र तय है.
पुरुष वर्ग में (बीसी, ईबीसी) को 40 साल, एससी और एसटी (पुरुष और महिला) की 42 साल उम्र होनी चाहिए.
सेवानिवृत्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, बैंक अधिकारी का 61 साल और वर्तमान BRLPS कर्मचारी का 55 साल होनी चाहिए.
लास्ट डेट क्या है, कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www. brips.in पर जाएं। “Career” सेक्शन पर क्लिक करें। Jeevika Bharti 2025 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.”
Apply Online” पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
आवेदन शुल्क यूआर, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस को 800 रुपए, एससी, एसटी, दिव्यांग को 500 रुपए देने होंगे.
Leave a comment