नई दिल्ली. आम आदमी को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका लगा है. हर घर की जरूरत, दूध के दामों में इजाफा होने का सफर जारी है. अभी एक दिन पहले ही मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया था, मदर डेयरी ने 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दामों को बढ़ा दिया था. इसके बाद ही अमूल ने भी दूध के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया है. जिससे लाखों लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल ने दूध के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी की है जो पूरे देश में 1 में से लागू हो गई है. अब लोगों को मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध लेने के लिए भी ज्यादा दाम देना होगा.
अमूल की ओर से दूध के दाम में बढ़ोतरी के फैसले का बचाव करते हुए कहा गया है कि बढ़ोतरी करना वक्त की जरूरत है. क्योंकि अमूल ने दूध के दाम में जून 2024 के बाद से कोई इजाफा नहीं किया था. अलबत्ता पिछले साल करीब 5 महीने तक ग्राहकों को 1 लीटर और 2 लीटर के दूध पर 50 एमएल और 100 एमएल अतिरिक्त दूध मुफ्त देकर लाभ दिया जा रहा था, वहीं जनवरी 2025 से सभी बाजारों में 1 लीटर पैक की कीमत पर एक रुपए की कमी भी की गई थी. बता दें कि अमूल कंपनी ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम की कीमतों में इजाफा किया है. इसके अलावा अमूल चाय स्पेशल, अमूल ताजा और अमूल गाय के दूध की कीमतें भी बढ़ाई गईं हैं.
अमूल गोल्ड 67 रुपए लीटर हुआ
अब अमूल स्टैंडर्ड 500 मिली पुरानी कीमत 30 रुपए की बजाय कीमत 31 रुपए में मिलेगा. अमूल भैंस दूध 500 मिली लीटर 36 रुपए की जगह 37 रुपए में मिलेगा. अमूल गोल्ड मिल्क 500 मिली का पुराना दाम 33 रुपए था अब नई कीमत 34 रुपए कर दी गई है. अमूल गोल्ड दूध के एक लीटर के पुराना मूल्य को 65 रुपए से बढ़ाकर 67 रुपए कर दिया गया है. अमूल स्लिम एंड ट्रिम 500 मिली अब 24 रुपए की जगह 25 रुपए में ग्राहकों को मिलेगा.
अमूल ताजा 2 रुपए महंगा हुआ
वहीं अमूल चाय स्पेशल 500 मिली लीटर की पुरानी कीमत 31 रुपए थी. इसमें 1 रुपए का इजाफा किया गया है. नई कीमत 32 रुपए कर दी गई है. जबकि अमूल फ्रेश दूध 500 मिली लीटर का पुराना दाम 27 रुपए था, नई कीमतों के मुताबिक अब इसे 28 रुपए देकर खरीदना होगा. अमूल ताजा दूध 1 लीटर 53 रुपए में ग्राहकों को मिलता था लेकिन अब इसमें 2 रुपए का इजाफा किया गया है. नई कीमत कीमत 55 रुपए कर दी गई है.
Leave a comment