Home पोल्ट्री Poultry Farming: बढ़ते तापमान में मुर्गियों की ऐसे करें देखभाल
पोल्ट्री

Poultry Farming: बढ़ते तापमान में मुर्गियों की ऐसे करें देखभाल

मुर्गियों के रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए.
प्रतीकात्मक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

नई दिल्ली. बहुत सी जगह पर मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है लेकिन ऐसी कई इलाके हैं, जहां पर अभी तापमान ऊपर जा रहा है. यानी गर्मी ज्यादा पड़ रही है. ऐसे में अगर आप मुर्गी पालक हैं और आपके यहां तापमान ऊपर जा रहा है तो मुर्गियों की देखभाल बेहद ही सावधानी से करने की जरूरत है. अगर मुर्गियों की देखभाल ठीक ढंग से नहीं करेंगे तो मुर्गियों को स्ट्रेस हो सकता है और उनमें मृत्यु दर भी दिखाई दे सकती है. नतीजे में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए बेहद ही जरूरी है कि मुर्गियों की देखभाल गर्मी में अच्छी तरह से करें.

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पशुपालन निदेशालय बिहार सरकार की ओर से समय-समय पर पशुपालन मुर्गी पालन और मछली पालन जैसे कामों में कब किस तरह की सावधानी बरतनी है, कैसे प्रोडक्शन ज्यादा लेना है और कैसे खुद को नुकसान से बचाना है, इसको लेकर तमाम अहम जानकारियां शेयर की जाती हैं. पशुपालन निदेशालय की ओर से फेसबुक आईडी पर बढ़ते तापमान में पोल्ट्री फार्म को सुरक्षित, उत्पादनशील बनाए रखने के लिए सावधानियां और सलाह जारी की गई हैं, जो हर पोल्ट्री फार्मर के लिए बेहद ही अहम है इसे आप पढ़े और फॉलो करें तो मुर्गी पालन के काम में मुनाफा बढ़ जाएगा.

अलग दड़बे में मुर्गियों को रखें
पशुपालन निदेशालय की ओर से कहा गया है कि गर्मी में तनाव कम करने के लिए मुर्गियों को सप्लीमेंट्स दें. बीमार मुर्गियों को तुरंत अलग कर दें. मार्केट में ऐसे कई सप्लीमेंट्स आते हैं, जो मुर्गियों को गर्मियों से बचाने में मददगार साबित होते हैं. अगर आप मुर्गियों को स्ट्रेस से बचाना चाहते हैं तो इन सप्लीमेंट्स को अभी से देना शुरू कर दें. वहीं इस बात का ख्याल रखें कि अगर एक मुर्गी बीमार पड़ती है तो वह दूसरी मुर्गियों को भी बीमार कर सकती है. इसलिए बीमार मुर्गी को क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए. यानी उसे अलग दड़बे में बंद करें ताकि उसका वायरस इस तक सीमित रहे दूसरी मुर्गियां प्रभावित न हों और आपको नुकसान ना हो.

मुर्गियों को ठंडा वातावरण दें
बिहार सरकार निदेशालय की ओर से बताया गया है कि गर्मियों में मुर्गियों की देखभाल के तौर पर उन्हें ठंडा रखें. पर्याप्त पानी और छाया प्रदान करें. उनके आहार में बदलाव करने की भी जरूरत होती है. मुर्गियों में गर्मी के दिनों में देखभाल के लिए उन्हें हमेशा ही ठंडा पानी और ताजा पानी उपलब्ध कराएं. मुर्गी घर में पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके. गर्मी के मौसम में मुर्गियों को दिन में ऐसा फीड दें जिसमें प्रोटीन, विटामिन की मात्रा ज्यादा हो.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुर्गियों के रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए.
पोल्ट्री

Poultry Farming: मुर्गियों में फाउल पॉक्स बीमारी होने की क्या है वजह, इसके नुकसान को भी जानें

मुर्गियां बीमार हो गईं हैं. वहीं छोटी-छोटी फुंसियों की बीमारी है जो...

poultry farm
पोल्ट्री

Poultry: मुर्गियों में कैसे होती है रानीखेत बीमारी, पढ़ें हर एक डिटेल यहां

बता दें कि ये बीमार पक्षियों के आहार व पानी के बरतनों...