नई दिल्ली. पशु की जब डिलीवरी हो जाती है तो उसके बाद मैला साफ होना बेहद ही जरूरी होता है. अगर मैला साफ नहीं होगा तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं. मसलन, पशु के गर्भाशय में संक्रमण हो सकता है. पशु के दूध उत्पादन में भी कमी हो सकती है. इतना ही नहीं पशु में भूख की कमी भी हो सकती है. जबकि पशु के गर्भाशय में जेर अटकने की समस्या भी मैला साफ न होने की वजह से ही होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु के वजाइना में बदबूदार स्राव भी निकल सकता है और पशु के तापमान और सांस लेने की गति में इजाफा हो जाता है. जबकि पशु गर्भित भी नहीं हो पता है और रिपीट ब्रीडिंग का भी शिकार हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि पशु का मैला साफ हो जाए.
ऐसे में पशुपालकों को यह बात जाननी चाहिए कि डिलीवरी के बाद पशु का मैला अगर साफ न हो तो उसे कैसे साफ किया जाए. इस आर्टिकल में हम आपको यही बताना जा रहे हैं कि इस तरह के पशु को क्या खिलाया जाए, जिससे मैला की छंटाई भी हो जाए और पशु का उत्पादन भी सही से करे, आइए इस बारे में जानते हैं.
इस तरह काढ़ा बनाकर पिलाएं
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार पशु की जेर सही से गिर जाती है लेकिन मैला सफाई नहीं होती है, तब पशु को ढाई सौ ग्राम वनस्पति घी, ढाई सौ ग्राम गुड़, आधा किलो पानी और 50 ग्राम बड़ी इलायची का काढ़ा बनाकर देना चाहिए. इस काढ़े को पशु को चार बार दे दें इससे पशु का मेला साफ हो जाएगा. पशु का दूध उत्पादन भी बढ़ जाएगा. अगर इसको देने के तरीके की बात की जाए तो पशु की डिलीवरी के 2 दिन के बाद से इसको देना शुरू करना चाहिए और जब जेर गिरने लगे तो इसे दे देना चाहिए. इससे आपको फायदा मिलेगा.
इन सब चीजों को भी खिलाएं
अगर चार दिनों तक इस काढ़े को पशु को दे दिया जाए तो पशु का दूध उत्पादन बेहतर हो जाएगा और पूरी तरह से मैला साफ हो जाएगा. एक्सपर्ट कहते हैं कि आमतौर पर डिलीवरी के बाद पशु को गुनगुने पानी से भीगे कपड़े से भी साफ करना चाहिए. पशु को कार्बोहाइड्रेट वाला चारा भी खिलाना चाहिए. पशु को गेहूं, दलिया, गुड़ आौर अजवाइन भी खिलाना चाहिए. पशु को हरे चारे के अलावा सूखा चारा भी खिलाना चाहिए. जौ, दाल भी खिलानी चाहिए. पशु को खनिज कैल्शियम की पूर्ति के लिए चारे के साथ प्रो पाउडर, मिल्क बूस्टर, मिल्क गेन भी दे देना चाहिए.
Leave a comment