Home career Course: वेटरनरी यूनिवर्सिटी से जुड़े इस कॉलेज में शुरू होगा पशुपालन डिप्लोमा कोर्स, यहां पढ़ें डिटेल
career

Course: वेटरनरी यूनिवर्सिटी से जुड़े इस कॉलेज में शुरू होगा पशुपालन डिप्लोमा कोर्स, यहां पढ़ें डिटेल

livestock animal news
वेटरनरी विश्वविद्यालय

नई दिल्ली. वेटरनरी विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद् की 27वीं बैठक का आयोजन किया गया तो कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसी में से एक फैसला ​ये लिया गया कि पशुपालन डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा. वेटरनरी महाविद्यालय, जोधपुर में सत्र 2024-25 से द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव रखा गया और इसपर मुहर भी लगा दी गई है. कुलपति प्रो. गर्ग ने अकादमिक परिषद् के सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं गत बैठक के सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य अनुपालना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया.

इससे पहले वेटरनरी विश्वविद्यालय की 27वीं अकादमिक परिषद की बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में परिषद् ने विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में 30 जून तक बीवीएससी एंड एएच, पीजी एवं पीएचडी के जारी परिणामों के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल कर डिग्री देने के प्रस्ताव को भी अप्रूवल दे दिया है. बैठक में शैक्षणोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रत्येक सेमेस्टर में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन माडूल्स से भरने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया.

75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी
वहीं अकादमिक परिषद ने विद्यार्थियों के पोस्ट ग्रेजुएड एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के आईसीएआर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर यूजीसी के नियमानुसार वर्ष में दो बार प्रवेश अनुमति के प्रस्ताव पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया. ताकि खाली सीटो को फिर से भरा जा सके. इसके अलावा बैठक में विद्यार्थियों के परीक्षा में बैठने हेतु 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता, डेयरी महाविद्यालयों, में लेट रजिस्ट्रेशन हेतु निश्चित समय एवं शुल्क निर्धारित करने के प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कुलसचिव बिन्दु खत्री द्वारा बैठक में एजेंडे प्रस्तुत किये गये तथा अकादमिक परिषद के सदस्यों द्वारा विभिन्न एजेन्डों का अप्रूवल किया गया. बैठक में वित्त नियन्त्रक बीएल सर्वा, प्रो. एपी सिंह, प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रो. आरके धूड़िया, प्रो. एसके शर्मा, डॉ. एस.पी. जोशी, डॉ. सुचिस्मिता चटर्जी, प्रो. उर्मिला पानू, प्रो. बसन्त बैस, प्रो. बीएन श्रृंगी और डॉ. बाबूलाल (एम.डी. उरमूल) एवं अकादमिक परिषद् के अन्य मनोनीत सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अकादमिक परिषद् के माननीय सदस्य डॉ. संजय शर्मा (पंतनगर), डॉ. उदयवीर चहल (लुधियाना), प्रो. शीला चौधरी (जयपुर), प्रो. धर्म सिंह मीना (जयपुर) व प्रो. रोहिताश दाधीच ऑनलाइन माध्यम से जुड़े.

वेदीक्षांत समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा
वहीं राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के होने वाले सातवें दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए विभिन्न तैयारियों एवं सुझावों हेतु कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आगामी 29 जुलाई को आयोजन किया जायेगा. कुलपति प्रो. गर्ग ने दीक्षांत समारोह के बेहतरीन आयोजन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति हेतु कुल डिग्रियों की संख्या, गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल, समारोह आयोजन का स्थान, विशिष्ट अतिथियों हेतु प्रस्तावित नाम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये. बैठक में कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में गरिमामय आयोजन के लिए गठित विभिन्न कमेटियों का समयानुसार आवश्यक तैयारियों के लिए तमाम कार्य मुकम्मल करने के लिए निर्देशित किया गया है. बैठक में विश्वविद्यालय के डीन-डॉरेक्टर एवं अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
career

Entrance Exam: HAU के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियां पूरी, इस डेट पर होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल

इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी समेत हिसार शहर में 12 परीक्षा केन्द्र...

livestock animal news
career

HAU Entrance Exam: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का एंट्रेस एग्जाम 30 जून को, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकूलेटर व इलैक्ट्रोनिक डायरी जैसे...