Home career Animal Husbandry: इस राज्य में 1100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की जल्द होगी भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल
careerपशुपालन

Animal Husbandry: इस राज्य में 1100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की जल्द होगी भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल

CIRB will double the meat production in buffaloes, know what is the research on which work is going on. livestockanimalnews animal Husbandry
बाड़े में बंधी भैंस. livestockanimalnews

नई दिल्ली. पशुपालन में स्वास्थ्य व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के मकसद से राजस्थान सरकार ने 1100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया है. इसका फायदा पशुओं और पशुपालकों को सीधे तौर पर मिलेगा. कहा जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से पशुओं की स्वास्थ्य व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार आएगा. पशुपालन में स्वास्थ्य सेक्टर को इससे मजबूती मिलेगी और कहीं न कहीं इसका फायदा पशुओं के उत्पादन पर भी होगा. क्योंकि पशु जब स्वस्थ रहेंगे तो उससे उत्पादन भी बेहतर होगा. राजस्थान दूध उत्पादन के मामले में अपनी स्थिति और मजबूत कर पाएगा.

गौरतलब है कि सरकारें पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई काम कर रही हैं. पशुपालकों की मदद के लिए लोन और सब्सिडी भी दी जा रही है. ताकि पशुपालन करने वाले किसानों पशुओं को पालने में कहीं कोई दिक्कत न आए. वहीं जिन किसानों के पास बजट की कमी वो भी पशुपालन कर सकें. दरअसल, सरकार चाहती है कि पशुपालन करके किसान अपनी इनकम को बढ़ाएं, इसी वजह से पशुपालन को बढ़ावा देने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है.

पशुपालकों की बढ़ाना चाहते हैं इनकम
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) जल्द ही पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों के लिए भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी करेगा. पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार न केवल पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि पशुपालकों के समग्र कल्याण और उनकी आजीविका में सुधार के लिए भी संकल्पबद्ध है. इसी के तहत आवश्यक वित्तीय स्वीकृति के पश्चात् प्रशासनिक विभाग से अनुमोदन होने पर 1100 नए पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को प्रेषित की गई है.

726 चिकित्सा अधिकारियों ने काम शुरू किया
इसी निरंतरता में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती की विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी की जाएगी. इसी तरह मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि पशुपालन विभाग के 726 चिकित्सा अधिकारियों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों से पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः स्थगित थी. व्यक्तिगत हस्तक्षेप और निरंतर प्रयासों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुमोदन के पश्चात 726 चिकित्सा अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, वहीं, नए 1100 पदों के लिए भी जल्द ही भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी की जाएगी. मंत्री जोराराम कुमावत ने एक्स पर ट्वीट करके इस आशय की जानकारी दी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: अलग-अलग फार्म से खरीदें पशु या फिर एक जगह से, जानें यहां

फार्मों में अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए संक्रमण के प्रवेश...

job
career

Job: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इन राज्यों में निकली बंपर भर्ती

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती...

livestock animal news
पशुपालन

Milk Production: ज्यादा दूध देने वाली गायों को हीट से होती है परेशानी, जानें क्या है इसका इलाज

उच्च गुणवत्ता-युक्त अधिक दूध प्राप्त होता है, लेकिन ज्यादा तापमान युक्त हवा...

ब्रुसेलोसिस ब्रुसेला बैक्टीरिया के कारण होता है जो मुख्य रूप से पशुधन (जैसे गाय, भेड़, बकरी) में पाए जाते हैं.
पशुपालन

Animal Husbandry: बरसात में पशुओं को इस तरह खिलाएं हरा चारा, ये अहम टिप्स भी पढ़ें

बारिश के सीजन में पशुओं को चारा नुकसान भी कर सकता है....