नई दिल्ली. पशुपालन का बेहतरीन काम है लेकिन जब इसे सही मैनेजमेंट से किया जाए तो ज्यादा फायदा होता है. जबकि मैनेजमेंट अगर खराब है तो फिर नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि पशुपालन के काम को ठीक ढंग से किया जाए, ताकि इस काम में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिल सके. अक्सर पशुपालक भाई पशुपालन को लेकर सवाल करते रहते हैं, लेकिन उन्हें उसका जवाब नहीं मिल पाता है. जिसका सीधा जुड़ाव पशुपालन के फायदे और नुकसान पर टिका होता है. इसलिए सवालों के जवाब जानना जरूरी है.
इस आर्टिकल में हम आपको पशुपालन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देंगे, जिससे आपको पशुपालन के काम में फायदा होगा.
प्रश्न: अपने फार्म में पशु रोगों की सूचना सरकारी पशु चिकित्साधिकारी को देने की आवश्यकता क्यों है ?
उत्तर: पशु रोग को फैलने से रोकने एवं आर्थिक प्रभाव को कम या नियंत्रित करने के लिए तुरंत सूचित किया जाना चाहिए. समय पर रोग की सूचना या रिपोर्ट करने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य में सुधार होगा. पशुधन के फार्म की दीर्घकालिक व्यवहार्यता सुनिश्चित होगी और दूध, मांस, अंडा, ऊन उद्योग स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने रहेंगे. इसके अलावा, अनुसूचित पशु रोगों के मामले में, उनका नियंत्रण भारत में कानूनों और विनियमों द्वारा किया जाता है.
प्रश्न: क्या अलग-अलग फार्मों से पशुओं को खरीदना उचित है या फिर एक समय में एक ही फार्म से पशु खरीदना चाहिए?
उत्तर: चूंकि अलग-अलग फार्मों में अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए संक्रमण के प्रवेश की संभावना को कम करने तथा भविष्य मे रोग होने पर रोग जनक का स्रोत सुनिश्चित करने के लिए, एक समय में एक फार्म से नए पशु खरीदने की सलाह दी जाती है.
प्रश्न: क्वारेंटाइन में क्या है?
उत्तर: पशुओं के किसी संक्रमण रोग के सम्पर्क में आने की सम्भावना है, उन्हे पशु झुंड से अलग करने तथा उनका आवागमन प्रतिबंधित कर यह पता लगाने के लिये कि वे संक्रमित हुए है या नहीं, यह प्रक्रिया अपनाई जाती है.
प्रश्न: डेयरी फार्म में नए पशुओं के लिए क्वारेंटाइन का पीरियड क्या है?
उत्तर: डेयरी फार्म में नए संक्रमण का पता लगाने के लिए पशुओं को परीक्षण के लिए न्यूनतम 3 सप्ताह की अवधि के लिए संगरोध में रखा जाना चाहिए.
प्रश्न: सबसे आवश्यक रोग निदान परीक्षण कौन से हैं जिन्हें डेयरी पशुओं के संगरोध के दौरान किया जाना चाहिए?
उत्तर: डेयरी पशुओं में संगरोध के दौरान ब्रुसेला, क्षय रोग एवं पैरा-तपेदिक के लिए न्यूनतम 30 दिनों के अंतराल में दो बार परीक्षण किए जाने चाहिए.
प्रश्न: क्या क्वारेंटाइन के दौरान नए पशुओं का टीकाकरण किया जा सकता है?
उत्तर: हा, आप नए पशुओं का टीकाकरण कर सकते हैं. यह उन्हें आपके झुंड के टीकाकरण कार्यक्रम के बराबर लाने में मदद करेगा.
Leave a comment