नई दिल्ली. बहुत से ऐसे स्टूडेंट हैं जो स्कॉलरशिप की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं. उन्हें स्कॉलरशिप की जरूरत होती है. ऐसे छात्रों के लिए गुड न्यूज है. असल में अजमी प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हो गया है. अगर आप भी स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो आवेदन शुरू हो गया है, जल्द से जल्द आवेदन कर दें. अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 10 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. प्रथम चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
इसमें ऐसी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने जिन्होंने सरकारी स्कूलों से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की हो. किसी प्रामाणिक उच्च शिक्षा संस्थान में डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश लिया हो.
किसे मिलेगी मदद
सभी सरकारी और चुनिंदा निजी संस्थान शामिल होंगे. इस पात्रता रखने वाली कोई भी छात्रा इस छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. यह आवेदन निशुल्क रहेगा.
डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम की अवधि के लिए प्रति वर्ष 30 हजार रुपए दिए जाएंगे. ढाई लाख छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलेगी.
चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम करने वाली छात्राओं को उन चार वर्षों में 1.20 लाख की छात्रवृत्ति मिलेगी.
यह धनराशि हर साल दो किश्तों में छात्राओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। मप्र की छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं. आवेदन ऑनलाइन होंगे.
प्रोफेसर्स का डिप्लॉयमेंट तीन महीने के लिए बढ़ाया
दूसरी ओर भोपाल उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफेसर्स का डिप्लॉयमेंट तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है.
प्रदेश में ऐसे 50 से ज्यादा प्रोफेसर्स हैं जिनके डिप्लॉयमेंट की अवधि बढ़ाई गई है. राजधानी के हमीदिया कॉलेज में डिप्लॉय किए गए छह प्रोफेसर्स भी शामिल हैं.
पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में अन्य कॉलेजों से संबंधित विषयों के प्रोफेसर्स को अध्यापन के लिए रखा गया है.
जब तक यहां स्थायी पों की पूर्ति नहीं हो जाती तब तक अन्य कॉलेजों के विषय शिक्षक पढ़ाएंगे.
Leave a comment