Home डेयरी Dairy: बनास डेयरी से जुड़े पशुपालकों को 106 करोड़ रुपए का मिला बोनस, पीएम बोले, मजबूत हुए हैं पशुपालक
डेयरी

Dairy: बनास डेयरी से जुड़े पशुपालकों को 106 करोड़ रुपए का मिला बोनस, पीएम बोले, मजबूत हुए हैं पशुपालक

pm modi
परियोजनाओं की का लोकार्पण और शिलान्यास करते पीएम मोदी.

नई दिल्ली. पीएम ने अपने वाराणसी दौरे पर सौगातों का पिटारा खोल दिया. पीएम ने काशी और पूर्वांचल के लिए 3900 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, गांव-गांव तक नल से जल पहुंचाने की योजनाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और खेल के क्षेत्र में नई पहल शामिल हैं. वहीं पीएम मोदी ने ​बनास डेयरी से जुड़े पशुपालकों को बोनस दिया गया. बता दें कि पीएम ने बनास डेयरी के पशुपालकों को 106 करोड़ रुपये की बोनस राशि ट्रांसफर हस्तांतरित की.

पीएम मोदी ने बोनस दिए जाने के बारे में कहा कि ये पशुपालकों की मेहनत का पुरस्कार है, कहा कि ये कोई उपहार नहीं, बल्कि आपकी तपस्या का फल है. बनास डेयरी ने काशी में हजारों परिवारों की आर्थिक स्थिति को बदला है, खासकर महिलाओं को सशक्त बनाकर. पीएम ने कहा कि पूर्वांचल की अनेक बहनें अब लखपति दीदी बन चुकी हैं. पहले गुजारे की चिंता थी, अब उनके कदम खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं.

दूध उत्पादन में पिछले 10 वर्षों में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बताया कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है, जिसमें पिछले 10 वर्षों में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बनास डेयरी काशी संकुल 1 लाख किसानों से दूध संग्रह कर रहा है और गीर गायों का वितरण कर पशुपालकों को सशक्त बना रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी के विकास से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण परियोजना बनास डेयरी के माध्यम से यहां के अन्नदाता किसानों और पशुपालकों को जोड़ने का अभिनव कार्य हुआ है. उस कार्यक्रम के तहत उन पशुपालकों को बोनस भी आज प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने बनास डेयरी की काशी की इस इकाई से जुड़कर वैल्यू एडिशन के माध्यम से लाभांश अर्जित किया है.

यूपी की मिट्टी की खुशबू अब सरहदों के पार जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की इन सभी योजनाओं को, चाहे वह पर्यटन से जुड़ी हों, शिक्षा से जुड़ी हों, स्वास्थ्य से जुड़ी हों, कनेक्टिविटी से जुड़ी हो या फिर अन्नदाता किसान और हस्तशिल्पियों से जुड़ी हों, इन सभी के लिए आपकी अपनी काशी में काशीवासियों की ओर से और प्रदेशवासियों की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया की वैश्विक पहचान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यूपी के उत्पाद अब ग्लोबल ब्रांड बन रहे हैं. जीआई टैग ने स्थानीय उत्पादों को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है. यूपी देश में जीआई टैगिंग में पहले स्थान पर है. जौनपुर की इमरती, मथुरा की सांझी कला, पीलीभीत की बांसुरी और लखीमपुर खीरी की थारू जरदोजी जैसे उत्पादों को जीआई टैग मिला है. पीएम ने कहा कि यूपी की मिट्टी की खुशबू अब सरहदों के पार जाएगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Banas Dairy Varanasi
डेयरी

Dairy Farming: इस राज्य में डेयरी पशुपालकों की खुली लाटरी, 106 करोड़ रुपये की बोनस राशि ट्रांसफर

नई दिल्ली. देश में किसान पशुपालन करके अपनी आमदनी को बढ़ा रहे...

livestock, Milk Production, Goat Milk, Properties in Goat Milk, Goat Milk Nutritious, Nutrients in Goat Milk, Milk Production in India
डेयरी

Goat Milk: 10 बकरी पालने पर दूध बेचने से कितनी होगी कमाई, जानें यहां

बकरी का दूध 500 रुपए लीटर से 600 रुपए लीटर तक बिकता...