Home पशुपालन Sheep Farming: इस नस्ल की भेड़ के लिए 3 बच्चे देना है आम बात, बहुत फायदेमंद है इसे पालना
पशुपालन

Sheep Farming: इस नस्ल की भेड़ के लिए 3 बच्चे देना है आम बात, बहुत फायदेमंद है इसे पालना

garole sheep
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. भेड़ पालन भी एक अच्छा और मुनाफे का कारोबार है. भेड़ पालन करके भेड़ पालक भेड़ से ऊन प्राप्त करता है और मांस भी हासिल करता है. इन दोनों ही तरह से भेड़ पालन करके कमाई की जा सकती है. भेड़ की खासियत यह भी है कि कृषि आरोग्य भूमि में चरती है. कई खरपतवार आदि अनावश्यक घासो का उपयोग करती है. तथा ऊंचाई पर स्थित चारागाह जो कि अन्य पशुओं के लिए अयोग्य होते हैं उसका उपयोग करती है. भेड़ पालक भेड़ से प्रतिवर्ष मेमने प्राप्त करते हैं. इससे भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है.

क्या है गैरोल की पहचान
भेड़ की कई नस्लें हैं, जिसमें से इस आर्टिकल में हम गैरोल भेड़ की बात कर रहे हैं. ये भेड़ की नस्ल पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में पाई जाती हैं. बताया जाता है कि इन भेड़ों ने बूरूला मेरिनो भेड़ की समृद्धि में योगदान दिया है. सुंदरबन क्षेत्र में भेड़ों की आबादी लगभग 0.16 मिलियन है. इस नस्ल की भेड को़ गर्म मौसम में रहने में कोई दिक्कत नहीं आती है. गैरोल के वूल मोटे कालीन के उपयोग के लिए हैं. गैरोल की पहचान की बात की जाए तो यह मांस प्रकार का जानवर हल्के भूरे रंग की मोटे बनावट वाले कोट के साथ छोटे कद का होता है. इसके मोटे ऊन अच्छी गुणवत्ता वाली त्वचा और कम वसा वाला मटन पैदा करता है.

आय का बेहतर जरिया हैं
इस नस्ल को आम तौर पर इसके मूल क्षेत्र में सीमांत किसानों और भूमिहीन मजदूरों द्वारा पाला जाता है. झुंड स्थिर होते हैं और औसत झुंड का आकार पांच से सात तक होता है. इसका वजन 10 से 14 किलोग्राम के बीच होता है. इस नस्ल में जुड़वां और तीन बच्चों का जन्म बहुत आम सी बात है. अपनी उच्च उर्वरता और कम गुणवत्ता वाले चारे और कृषि.उपोत्पादों पर पनपने की क्षमता के कारण ये जानवर अपने मालिकों के लिए आय का एक प्रमुख स्रोत हैं.

बहुत महंगा बिकता है बाल
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि भेड़ से दो तरह से फायदा उठाया जा सकता है इसके वूल और मीट को बेचकर. मटन के लिए भेड़ का इस्तेमाल आमतौर पर तब किया जाता है जब 2 से 3 साल के बीच की होती है. इसका मीट भी स्वाद में अच्छा होता है. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि लेकिन ये सच है कि भेड़ के बाल 100.200 रुपये प्रति किलो में नहीं बल्कि 25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बिकते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सफेद कोट का रंग होता है. नर में चेहरे, गर्दन और पिछले पैरों पर लंबे बालों का गुच्छा होता है.
पशुपालन

Assam Hill Goat: असम की पहचान है ये पहाड़ी बकरी, जानिए इसकी खासियत और ये जरूरी बात

सफेद कोट का रंग होता है. नर में चेहरे, गर्दन और पिछले...

गंभीर दस्त से पीड़ित भैंस को अक्सर अंत शीला पोषण की आवश्यकता होती है. किसी अन्य जानवर के रुमेन ट्रांसपोर्टेशन उन जानवरों के लिए सहायक हो सकता है जिन्हें खाना नहीं दिया गया है. या जो अनाज की अधिकता जैसे विशाल अपमान का सामना कर रहे हैं.
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Green Fodder: यूपी में पशुओं के लिए चारा उत्पादन बढ़ाने को सरकार चला रही है ये योजना

जो खेती योग्य भूमियों से भिन्न प्रकार की भूमियों में जैसे बंजर...

नेल्लोर आंध्र प्रदेश की नस्ल है. इस का शरीर लंबा और पतला होता है. पेट, पैरों, आंखों, मुंह और थूथन के निचले हिस्से पर काले रंग के साथ अधिकांश सफेद कोट होता है.
पशुपालन

Nellore Sheep Breed: आंध्र प्रदेश की पहचान है नेल्लोर भेड़, जानिए क्या है इसकी खास विशेषताएं

नेल्लोर आंध्र प्रदेश की नस्ल है. इस का शरीर लंबा और पतला...