नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं को यूरिया से उपचार करके चारा खिलाया जाता है. उचारित चारा गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में पशुओं को खिलाया जा सकता है. चारे पर छिड़काव एक महीने बाद इसे गर्मी के मौसम में और करीब डेढ़ महीने बाद सर्दियों के मौसम में पशुओं को दिया जाता है. हालांकि इसको खिलाने में कुछ बातों का ध्यान भी देना चाहिए. पशुओं को चारा देने के लिए यूरिया का घोल साफ पानी में बनाना चाहिए. यूरिया की मात्रा सही होनी चाहिए. इस बात का भी ख्याल रखें कि घोल में यूरिया पूरी तरह से घुल जाना चाहिए.
चारे को यूरिया से उचारित करने के लिए 100 क्विंटल सूखे चारे को पक्के फर्श या फिर समतल जमीन पर पॉलिथिन की चादर बिछाकर लगभग तीन मीटर के घेरे में फैला दें. इसके बाद 4 किलोग्राम यूरिया खाद को 40 लीटर पानी में अच्छी तरह घोल दें. यूरिया घोल को पौधों में पानी देने वाले झारे से फैलाएं और सूखे चारे पर समान्य रूप से छिड़ककर, अच्छी तरह मिला लें. उपचारित चारे का देर बनाकर उसे पॉलिथीन की चादर से अच्छी तरह ढ़क कर मिट्टी का लेप कर दें.
इस तरह बढ़ती है चारे की पौष्टिकता
आमतौर पर 21 दिन तक और गर्मियों में 10 दिन के लिए बंद कर दें. ताकि इसके अंदर उत्पन्न अमोनिया गैस निम्न गुणवत्ता वाले चारे को उच्च गुणवत्ता वाले पौष्टिक चारे में बदल सके. इस तरह चारा न केवल पौष्टिक हो जाता है बल्कि स्वादिष्ट भी बन जाता है. इसका रंग भूरा अथवा गहरा भूरा हो जाता है. पशुपालक भाई तरीकों के विकल्प के रूप में यूरिया शीरा खनिज ब्लॉक का सीधे खरीद सकते हैंं और अपने पशु को जीवन निर्वाह के लिए दे सकते हैं. यूरिया शीरा खनिज ब्लॉक पशु के सामने ऐसे स्थान पर रखें. जहां पशु इसे आसानी से अपनी जरूरत के मुताबिक चाट सकें और साथ ही इसे गंदगी जैसे मिट्टी, पशु के मल-मूत्र आदि से बचाया जा सके.
किस तरह खिलायें जानें यहां
- उपचारित चारे की डेयरी को एक तरफ से खोलें. जरूरत के मुताबिक ही चारा बाहर निकालें और फिर से डेयरी को बंद कर दें ताकि अमोनिया गैस अन्दर ही रहे.
- खिलाने से पहले चारे को एक घंटा हवा में खुला छोड़ दें ताकि अमोनिया की गंध कम हो जाए.
- यह उपचारित चारा किसी भी स्वस्थ पशु को जिसकी उम्र छह माह से अधिक हो, खिलाया जा सकता है.
- उपचारित चारा शुरू में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में (लगभग एक किलोग्राम अन्य आहार के साथ देते हुए आठ से दस दिन में पर्याप्त मात्रा में दिया जा सकता है.
- उपचारित चारे के साथ 20 से 50 ग्राम खनिज मिश्रण जरूर देना चाहिए.
सावधानियों के बारे में भी पढ़ें
- छह महीने से कम उम्र के और अस्वस्थ पशुओं को यूरिया उपचारित चारा या ब्लॉक नहीं देना चाहिए.
- यूरिया उपचारित चारा केवल जुगाली (रूमिनेन्टस) करने वाले पशुओं को ही खिलायें.
Leave a comment