नई दिल्ली. पशुपालन करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर किसान कृषि के अलावा पशुपालन का काम भी करें तो इससे उन्हें खूब कमाई हो सकती है. उनकी आमदनी भी डबल हो जाएगी. वहीं सरकार भी किसानों की इनकम को डबल करने का वादा कर चुकी है, यही वजह है यह पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों को सब्सिडी और लोन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. ताकि किसान पशुपालन करके अपनी इनकम को दोगुनी कर सकें. अगर आप भी पशुपालन करना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
क्या आपको पता है कि सिर्फ एक भैंस से भी आप पशुपालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हो सकता है कि आप इसे पढ़कर चौंक गए हों लेकिन यह सच है. इसी बात की जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं कि कैसे एक भैंस को पालकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक्सपर्ट भी ये कहते हैं कि पशुपालन की शुरुआत कम पशुओं से ही करनी चाहिए. क्योंकि इससे आपको पशुपालन का आडिया मिल जाएगा. वहीं मुनाफा और नुकसान के बारे में भी जानकारी हो जाएगी. जिससे आपको फायदा मिलेगा. जैसे-जैसे आपको इसमें फायदा मिलने लगे तो पशुओं की संख्या को बढ़ा सकते हैं.
इस उम्र की खरीदें भैंस
अगर आप एक भैंस से पशुपालन की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो आपको हम यहां कुछ जानकारी देने जा रहे हैं, जो इस काम में आपकी मदद करेगी. एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भैंस को खरीदने जा रहे हैं उसकी उम्र कम से कम 3 साल की होनी चाहिए. इससे कम उम्र की भेंस न खरीदें. ऐसा इसलिए क्योंकि, तीन से चार साल के बाद ही भैंस बच्चा देने की अवस्था में आती है. जिसके बाद ही आपको भैंस से दूध उत्पादन मिलता है और इससे आपको मुनाफा कमाने का मौका मिलता है.
क्या-क्या खिलाना है जानें यहां
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि भैंस अच्छी नस्ल की होनी चाहिए और इससे भी आपको पशुपालन में फायदा मिलेगा. क्योंकि अच्छी नस्ल का पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करता है. वहीं पशुओं को बांधने और रहने वाली जगह हमेशा साफ सुथरी होना चाहिए. साथ ही जगह हवादार और रोशनी वाली होनी चाहिए. फीड के तौर पर भैंस को हरा चारा, सूखा चारा और दाना मिक्सचर भी देना चाहिए. एक भैंस को कम से कम 2 किलो अनाज का दलिया और चोकर आदि देना चाहिए. हमेशा ही पशु के लिए ताजे और साफ पानी की व्यवस्था भी करनी चाहिए.
Leave a comment