Home पशुपालन Crime: भैंस दिलाने के नाम पर बिहार में पशुपालक से ठगी, जानें किस तरह साइबर ठग ने जाल में फंसाया
पशुपालन

Crime: भैंस दिलाने के नाम पर बिहार में पशुपालक से ठगी, जानें किस तरह साइबर ठग ने जाल में फंसाया

cyber crime
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. साइबर ठगी का जाल फैलाए हुए साइबर ठग हर दिन कुछ न कुछ नया तरीका निकाल ले रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगी का नया मामला सामने आते ही सरकारें और पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं लेकिन साइबर ठग उसे छोड़कर दूसरा तरीका खोज ले रहे हैं. बिहार में भी एक नए तरीके से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां पशुपालन विभाग से भैंस दिलाने के नाम पर एक पशुपालक से तकरीबन 50 हजार रुपए की ठगी की गई है. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

यह पूरा मामला बिहार के बांका जिले का बताया जा रहा है. बांका जिले के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव निवासी रूपेश कुमार यादव पशुपालक हैं. उनके पास कई पशु हैं. रूपेश ने बताया कि 1 जनवरी को उन्हें एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से बोल रहा हूं. भैंस दिलाने की बात कहते हुए आधार कार्ड और फोटो समेत अन्य डिटेल मांग ली और भैंस मिलने की बात पर रूपेश यादव ने उसे अपनी डिटेल दे दी.

इस तरह रुपए कराए ट्रांसफर
ठग ने रूपेश से आधार कार्ड के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो भी मांगा. साइबर ठग ने रूपेश को एक परमिशन कार्ड भी बनाकर दे दिया. इसके बाद कहा कि भैंस को शाम में गाड़ी पर लोड करके भेज दिया जाएगा. इसके लिए उसने पांच हजार रुपए मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए कहा. साइबर ठग ने अगले दिन फोन किया कि रास्ते में कुछ दिक्कत आ गई है. इसलिए 12 हजार 500 रुपए और भेजने होंगे. यहां तक भी रूपेश ठगी की बात नहीं समझ सके और फिर उन्होंने दो बार में तकरीबन 25 हजार रुपए ठग को ट्रांसफर कर दिए.

कई बार में मांगे गए रुपए
इसके बाद ठगने 17 हजार 500 रुपए और भेजने को कहा तो रूपेश ने ये रुपए भी भेज दिए. 1 घंटे के बाद 18 हजार रुपए और मांगा तो रूपेश को शक हुआ. उन्होंने 18 हजार रुपए नहीं भेजे. इस पर ठग ने 2 हजार रुपए और मांगे. फिर कहा कि 2 घंटे में भैंस घर पहुंच जाएगी. इसके बाद रूपेश ने 2 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन मवेशी नहीं आया. जब दोबारा फोन लगाया तो 18 हजार रुपए रुपए की डिमांड की गई. पूरी न करने पर ठग ने रूपेश के साथ गाली गलौज की. इस तरह से रूपेश से 49 हजार 500 ठग लिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साइबर ठगी से बचने का सबसे आसान तरीका जागरूक रहा है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ivri
पशुपालन

Animal News: नेपाल, कतर, श्रीलंका के डॉक्टर बरेली में सीख रहे गाय-भैंस की दिल की बीमारी का इलाज

इस कोर्स में श्रीलंका, नेपाल, कतर, तथा देश के आसाम, दिल्ली, मध्य...

livestock animal news
पशुपालन

Animal News: साल 2030 तक भारत में 300 बेसहारा हाथियों को सहारा देगी ये संस्था, बनाया ये 5 प्लान

बुद्धिमान और सामाजिक जानवर यह हाथी नेत्रहीन, एकान्त जीवन और गंभीर चोटों...