नई दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं या इसकी सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेट 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है.
वहीं, उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन करने का एक्सटेंडेड विंडो 9 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. आईआईटी गुवाहाटी ने जानकारी दी है कि परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी. गेट 2026 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
जानें टेस्ट से जुड़ी अहम बातें
बता दें कि पहला सेशन सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे और दूसरा सेशन 2:30 बजे से 5:30 बजे। प्रवेश पत्र 2 जनवरी 2026 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि स्कोर कार्ड उम्मीदवार 27 मार्च से 31 मई 2026 तक डाउनलोड कर सकेंगे.
इस बार GATE में इंजीनियरिंग साइंस के अंतर्गत ऊर्जा विज्ञान का नया पेपर जोड़ा गया है. हालांकि, कुल परीक्षा पत्रों की संख्या 30 ही रहेगी.
परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के रूप में दो शिफ्टों में होगी. सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.
गेट का पूरा आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन होगा, जिसमें फॉर्म भरना, शुल्क भुगतान और जरूरी दस्तावेज अपलोड करना शामिल है.
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 1,000 रु (नियमित अवधि), 1500 रुपए निर्धारित की गई है.
Leave a comment