नई दिल्ली. मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई की जा सकती है. क्योंकि मुर्गी पालन कम लागत में किए जाने वाला एक बेहतरीन व्यवसाय है. बहुत से किसान मुर्गी पालन कर रहे हैं और इसे उन्हें कमाई का एक और जरिया नहीं मिल गया है. ग्रामीण इलाकों में किसान बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग के जरिए अपनी आय को बढ़ा रहे हैं. अगर आप भी मुर्गी फार्मिंग में लेयर बर्ड को पाल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि सर्दियों के दिनों में खास तरह से देखभाल की जरूरत होती है, नहीं तो उत्पादन में कमी हो सकती है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट डॉक्टर इब्ने अली का कहना है कि सर्दी के मौसम की शुरुआत में और सर्दियों में मुर्गियों में वायरल संक्रमण शुरू हो जाता है. हालांकि इससे मृत्युदर तो नहीं होती लेकिन उत्पादन में तकरीबन 20 फीसदी की गिरावट जरूर दर्ज की जाती है. वहीं मुर्गियां सुस्त दिखाई देती हैं. इसका मुख्य कारण पर्दे या पैकिंग के कारण वेंटीलेशन भी है. क्योंकि मुर्गियों को ठंड से बचने के लिए पोल्ट्री फार्म कवर कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कुछ सावधानियां बरतना चाहिए जिससे नुकसान से बचा जा सकता है.
क्या बरतें सावधानी, जानें यहां
350 दिनों की उम्र तक नए झुंडों का बेहद ही ही ध्यान से निरीक्षण करें. मुर्गियों के झुड को लसोटा करने से पहले या वायरल संक्रमण की शुरुआती पहचान के लिए डॉक्टर से परामर्श करें. वहीं बायो सिक्योरिटी का खास ख्याल रखें. कीटाणुनाशक स्प्रे से शेड के अंदर और बाहर उचित मात्रा में स्प्रे करना बेहद ही जरूरी होता है. कोशिश करें कि शेड में धूल या गैस न हो. कुछ वेंटिलेशन जरूर होना चाहिए. कम खुराक में अमोनिया बाइंडर्स का उपयोग किया जा सकता है. वहीं बीटा GLUCANS या विट ई, सी और सेलेनियम जैसे फीड में इम्युनोमोडुलेटर का उपयोग कर सकते हैं. वहीं मुख्य रूप से नए झुंडों में वैक्सीनेशन जरूश्र करना चाहिए.
ये काम भी जरूर करें मुर्गी फार्मर्स
एक्सपर्ट के मुताबिक मुर्गियों के पिंजरे या जहां भी उन्हें रखा जाए, उसकी सतह जमीन से कम से कम दो फीट ऊपर रखनी चाहिए. अगर ऐसा न कर पाएं तो मिट्टी के फर्श में धान के पुआल को बिछा सकते हैं. वहीं शेड के 100 वाट का बल्ब जलाने से मुर्गियों को गर्मी मिलती है. पानी की जांच के बाद ही मुर्गियों को पिलाएं. मुर्गियों को घूमने और व्यायाम करने के लिए बर्फ से मुक्त जगह की जरूरत होगी. शेड के अंदर मुर्गियों के टेंप्रेचर को बनाए रखें. मुर्गियों के कंधों पर वैसलीन लगाई जा सकती है.
Leave a comment