Home डेयरी Dairy: डेयरी सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने 12 राज्यों को दिया 4 हजार करोड़ से ज्यादा का फंड
डेयरीसरकारी स्की‍म

Dairy: डेयरी सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने 12 राज्यों को दिया 4 हजार करोड़ से ज्यादा का फंड

पशुओं को खनिज मिश्रण (मिनेरल पाउडर) खिलाना चाहिए.
प्रतीकात्मक फोटो। livestockanimalnews

नई दिल्ली. देश में डेयरी प्रोसेसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के मकसद से केंद्र सरकार ने देश के 12 राज्यों के लिए 6730 करोड़ रुपए की परियोजना शुरू की थी. जिसमें से सरकार की ओर से साल 2020-21 से 2024 25 तक 4538.38 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दे दी गई. ताकि इन राज्यों में डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो और इसका सीधा फायदा किसानों को मिले. सरकार चाहती है कि किसानों की इनकम को बढ़ाया जाए. इसी वजह से डेयरी सेक्टर को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.

गौरतलब है कि किसानों को अभी भी उनके मिल्क प्रोडक्ट का उतना दाम नहीं मिल पा रहा है, जितना मिलना चाहिए. वहीं सरकार चाहती है कि किसान कृषि के अलावा डेयरी कारोबार में भी आए जाएं ताकि उनकी इनकम में इजाफा किया जा सके. इसके लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में 2020-21 से 2025 के दौरान यानि गत चार वर्षों में डेयरी प्रोसेसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फंड (डीआईडीएफ) के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में मदद के लिए फंड जारी किया गया. जिसके तहत 12 राज्यों में कई अहम काम किए जा रहे हैं.

सबसे ज्यादा गुजरात को मिला फंड
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में एक योजना की शुरुआत की थी. जिसके लिए 78.20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी. वहीं बिहार में भी एक परियोजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई थी. जिसके तहत डेयरी ​सेक्टर में विकास के लिए लिए 78.80 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई. गुजरात में पांच योजनाओं के लिए सरकार ने सबसे ज्यादा बजट जारी किया. यहां 1469 करोड़ रुपए सरकार ने दिए. वहीं हरियाणा में चार योजनाओं के लिए 336 करोड़ रुपए का फंड सरकार की तरफ से जारी किया गया था. जबकि कर्नाटक में सबसे ज्यादा 10 योजनाओं के लिए 1344 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.

इन राज्यों में भी जारी किए करोड़ों रुपए
सरकार की ओर से केरल में एक योजना के लिए 12.20 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया. मध्य प्रदेश में एक योजना के लिए 270.40 करोड़ रुपए सरकार ने स्वीकृत किए हैं. वहीं अन्य राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु में क्रमशः 2, 4, 1, 3 और 3 योजनाओं को सरकार की ओर मंजूरी दी गई है. सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 290 करोड़ का फंड जारी किया है. पंजाब में 249 करोड़ रुपए, राजस्थान में 79 करोड़ रुपए, तेलंगाना में 156 करोड़ और तमिलनाडु में 191 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया था. ताकि इन पैंसों से डेयरी सेक्टर को मजबूत किया जा सके.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

govardhan puja
डेयरी

Dairy News: डेयरी विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़ें यहां

सहकारिता के माध्यम से गौपालन और डेयरी विकास को बढ़ावा देकर ग्रामीण...

सहजन सिर्फ एक पेड़ एवं वनस्पति ही नहीं बल्कि अपनी पोषण एवं औषधीय खूबियों के कारण खुद में पॉवर हाउस जैसा है.
सरकारी स्की‍म

UP News: यूपी में शुरू हुआ वन महोत्सव, सहजन के पौधों को लगाने पर रहेगा, जाने इसकी वजह

जो सहजन के स्वास्थ्यवर्धक गुणों को रेखांकित करता है. सहजन की फली,...

सरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: एक आइडिया आपको दिला सकता है 4 से 25 लाख रुपए की सरकारी मदद, पढ़ें डिटेल

बताया पिछले 6 सालों में 73 स्टार्टअप्स को केन्द्रीय कृषि एवं कृषि...

CIRB will double the meat production in buffaloes, know what is the research on which work is going on. livestockanimalnews animal Husbandry
सरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: भैंस के साथ डेयरी फार्मिंग खोलें, सरकार की ओर से मिलेगी बड़ी मदद

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम चलाती...