नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में जिन पशुओं को पाला जाता है, अगर उनकी लेवटी यानी थन बड़ा होता है तो इससे उनकी हैल्थ अच्छी होती है. इसके अलावा इसका सबसे बड़ा फायदा दूध उत्पादन में मिलता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जितनी बड़ी लेवटी होती है, उतना ज्यादा दूध का उत्पादन पशु करता है. इसलिए पशुपालक भाई पशु की लेवटी बढ़ाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं. जिससे पशु फिट भी रहे और ज्यादा दूध का उत्पादन करे. आपको भी लेवटी बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता है तो हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने जा रहे हैं.
इससे पहले आप यह जान लें कि पशु की लेवटी बढ़ने से उनकी चयापचय प्रक्रिया बेहतर होती है. पशुओं में पोषक तत्वों का अवशोषण और इस्तेमाल ज्यादा होता है. इन सब वजह से पशु खुद को फिट रख लेता है और उसका दूध उत्पादन में बेहतर होता है. इसका मतलब यह है कि डेयरी फार्मिंग में ज्यादा मुनाफा मिलता है. जबकि हर पशुपालक भाई यही चाहते हैं कि उन्हें पशुओं का दूध ज्यादा मिले और फायदा भी. जबकि आपको आगे जिस फार्मूले के बारे में हम बताने जा रहे हैं, इससे ये काम बड़ी ही आसानी के साथ होगा जाएगा.
क्या है तरीका, पढ़ें यहां
अब बात आती है कि लेवटी को बड़ा करने का क्या तरीका है तो जान लें कि हम आपको जो फार्मूला बताने जा रहे हैं, इससे पशु की लवेटी का साइज कुछ दिनों में ही बढ़ जाएगा. इसके लिए आपको 200 ग्राम का कच्चा नारियल लेना होगा. इस नारियल को अच्छी तरह से कूट लें. इसका इस्तेमाल पशु की लेवटी बढ़ाने में किया जाता है. क्योंकि इसके अंदर बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो इस काम को करने में मददगार साबित होते हैं.
जानें कब खिलाना है
इसके अलावा ढाई सौ ग्राम मूंगफली की भी जरूरत होगी और इसको पानी में भिगो देना चाहिए. जब यह पूरी तरह से पानी में भीग जाए तो इस पीस देना चाहिए. इसके बाद कूटे गए नारियल को एक बर्तन में ले लें. उसके ऊपर पीसी हुई मूंगफली को डाल दें. इसमें 100 एमएल मूंगफली के तेल की भी जरूरत पड़ेगी. दोनों मिश्रण में इसे भी मिला दें और इस मिश्रण को पशु को खिला दें. इस बात का ध्यान रखें कि ये फार्मूला पशु को ब्याने के एक महीने पहले और एक महीने बाद तक देना है. आप देखेंगे कि लेवटी का साइज में 40 से 60 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
Leave a comment