Home डेयरी Dairy: पशु की लेवटी बढ़ाना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इसका देसी फार्मूला, अपनाने से मिलेगा अच्छा नतीजा
डेयरी

Dairy: पशु की लेवटी बढ़ाना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इसका देसी फार्मूला, अपनाने से मिलेगा अच्छा नतीजा

milk production
गाय-भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में जिन पशुओं को पाला जाता है, अगर उनकी लेवटी यानी थन बड़ा होता है तो इससे उनकी हैल्थ अच्छी होती है. इसके अलावा इसका सबसे बड़ा फायदा दूध उत्पादन में मिलता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जितनी बड़ी लेवटी होती है, उतना ज्यादा दूध का उत्पादन पशु करता है. इसलिए पशुपालक भाई पशु की लेवटी बढ़ाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं. जिससे पशु फिट भी रहे और ज्यादा दूध का उत्पादन करे. आपको भी लेवटी बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता है तो हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने जा रहे हैं.

इससे पहले आप यह जान लें कि पशु की लेवटी बढ़ने से उनकी चयापचय प्रक्रिया बेहतर होती है. पशुओं में पोषक तत्वों का अवशोषण और इस्तेमाल ज्यादा होता है. इन सब वजह से पशु खुद को फिट रख लेता है और उसका दूध उत्पादन में बेहतर होता है. इसका मतलब यह है कि डेयरी फार्मिंग में ज्यादा मुनाफा मिलता है. जबकि हर पशुपालक भाई यही चाहते हैं कि उन्हें पशुओं का दूध ज्यादा​ मिले और फायदा भी. जबकि आपको आगे जिस फार्मूले के बारे में हम बताने जा रहे हैं, इससे ये काम बड़ी ही आसानी के साथ होगा जाएगा.

क्या है तरीका, पढ़ें यहां
अब बात आती है कि लेवटी को बड़ा करने का क्या तरीका है तो जान लें कि हम आपको जो फार्मूला बताने जा रहे हैं, इससे पशु की लवेटी का साइज कुछ दिनों में ही बढ़ जाएगा. इसके लिए आपको 200 ग्राम का कच्चा नारियल लेना होगा. इस नारियल को अच्छी तरह से कूट लें. इसका इस्तेमाल पशु की लेवटी बढ़ाने में किया जाता है. क्योंकि इसके अंदर बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो इस काम को करने में मददगार साबित होते हैं.

जानें कब खिलाना है
इसके अलावा ढाई सौ ग्राम मूंगफली की भी जरूरत होगी और इसको पानी में भिगो देना चाहिए. जब यह पूरी तरह से पानी में भीग जाए तो इस पीस देना चाहिए. इसके बाद कूटे गए नारियल को एक बर्तन में ले लें. उसके ऊपर पीसी हुई मूंगफली को डाल दें. इसमें 100 एमएल मूंगफली के तेल की भी जरूरत पड़ेगी. दोनों मिश्रण में इसे भी मिला दें और इस मिश्रण को पशु को खिला दें. इस बात का ध्यान रखें कि ये फार्मूला पशु को ब्याने के एक महीने पहले और एक महीने बाद तक देना है. आप देखेंगे कि लेवटी का साइज में 40 से 60 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Semen Bank, Sahiwal, Rathi, Desi Cow, Embryo Transplantation Technology, Pandit Deendayal Upadhyaya University of Veterinary Sciences, Mathura
डेयरी

Dairy: यहां पढ़ें ज्यादा दूध उत्पादन करने वाले पशु की क्या है पहचान

इस पहचान को करना सभी पशुपालक भाइयों को आना चाहिए. यह एक...

CIRB will double the meat production in buffaloes, know what is the research on which work is going on. livestockanimalnews animal Husbandry
डेयरी

Milk Production: इस तरह तैयार करें पशुओं के लिए चूरी तो खाने के बाद बढ़ जाएगा दूध उत्पादन

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पशु ज्यादा दूध का उत्पादन...

Curd News, Milk Rate, Milk News, Rajasthan is number one, milk production
डेयरी

Milk Production: दूध उत्पादन बढ़ाने वाले फार्मूले के बारे में पढ़ें यहां, डेयरी फार्मिंग में बढ़ जाएगा मुनाफा

वहीं कैल्शियम, जिंक जैसे जरूरी पोषक तत्व भी इसमें होते हैं. हालांकि...