नई दिल्ली. अक्सर पशुपालक पशुओं की हीट में आने की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं. क्योंकि पशु जब हीट में नहीं आता है तो इससे वह पशुओं को गाभिन नहीं कर पाते हैं. इस वजह से पशुपालकों को डेयरी फार्मिंग में नुकसान होता है, क्योंकि पशुओं की खुराक पर खर्च तो होता है लेकिन पशु की तरफ से कोई इनपुट नहीं मिल पाता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं, जिसका इस्तेमाल करके पशुओं की इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. वहीं भिलावा का एक ऐसा फल है, जिसको देने से पशु तीन दिन के अंदर हीट में आ जाता है. इसके बाद आप पशु को आए कराके गाभिन करा सकते हैं.
भिलावा फल की यह खासियत है कि जो पशु हीट में न आ रहा हो उसे हीट में न आने की समस्या चल रही है यह फल दे देने पर पशु तीन दिन के अंदर हीट में आ जाता है. यह फल जहां पर जड़ी-बूटियां मिलती हैं, वहां आसानी से मिल जाता है. क्योंकि इसके कई फायदे हैं और लोग इसे खरीदते रहते हैं. यह फल ज्यादा महंगा भी नहीं होता है लेकिन इसको देने का तरीका है उसे तरीके को जानना भी आपके लिए बेहद जरूरी है तभी यह काम करेगा.
इस तरह खिलाएं ये खास फल
भिलावा पशु को देने के लिए इसके सात पीस आप ले लेना है. इसके बाद रोटी में डालकर इसे पशुओं को खिला दें. भिलावा का फल आपको हर 12 घंटे के गैप पर पशुओं को रोटी में मिला कर देना है. लगातार इसकी छह डोज आप पशुओं को खिला दें तो इससे फायदा हो जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है कि इस फल का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अगर यह फायदा नहीं करेगा तो नुकसान भी नहीं करेगा. इसलिए इसे तरीके को अपनाकर आपको देखना चाहिए.
इस फर्मूले से गर्भ ठहर जाएगा
इस फल को देने के बाद जब पशु हीट में आ जाए तो दूसरे दिन पशु को एआई कराना है. इसके बाद आप पशु को गोंद जरूर दें. गोंद बाजार में आसानी के साथ मिल जाती है. 20 ग्राम गोंद पानी में भिगो देना है. अगर पशुपालक भाई सुबह में गोंद को भिगोते हैं तो शाम को पशुओं को दें. वहीं शाम में इसे भिगोते होते हैं तो सुबह दें सकते हैं. आप इसे जौ की दलिया में मिलाकर दे सकते हैं. 3 दिन तक इस चीज को भी पशुओं को दिया जाता है और इससे आपके पशु का गर्भ ठहर जाएगा.
Leave a comment