नई दिल्ली. डेयरी फार्म में मौजूद गाय-भैंस का दूध उत्पादन तो सभी बढ़ाना चाहते हैं लेकिन पशुपालकों को वो तरीका नहीं मालूम होता, जिससे दूध का उत्पादन बढ़ाया जाए. जबकि उत्पादन बढ़ाने से डेयरी फार्मिंग करने वाले पशुपालकों को सीधे तौर पर फायदा होने लगता है. उनकी डेयरी फार्मिंग मुनाफे में चली जाती है. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से हैं जो पशुओं का दूध उत्पादन तो बढ़ाना चाहते हैं और आपको नहीं मालूम है कि वो ऐसा कौन सा फार्मूला है जिससे दूध का उत्पादन बढ़ जाएगा तो इस आर्टिकल में हम आपको वही बताने जा रहे हैं. जिससे आपका पशु बाल्टी भर के दूध का उत्पादन करने लगेगा तो आईए जानते हैं.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीका तो यह है कि पशुओं का अच्छी तरह से ख्याल रखा जाए. उन्हें जरूरत के मुताबिक खुराक उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें दूध उत्पादन करने में से मदद मिल सके.
किन चीजों से तैयार होगा फार्मूला
अब बात की जाए दूध उत्पादन के फार्मूले की तो इसके लिए आपको आधा किलो गेहूं दलिया की जरूरत पड़ेगी. वहीं 500 ग्राम गुड़ भी चाहिए होगा. गुड़ को दो से तीन लीटर पानी में अच्छी तरह से घोल लेना है और जब ये शरबत बन जाए तब इसका इस्तेमाल करना है. इसके अंदर 50 ग्राम मेथी, 50 ग्राम अजवाइन और 100 ग्राम नारियल का बुरादा भी मिलाना है. इन चीजों को पशुओं को देने से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगे जाएगा और पशु का दूध उत्पादन बढ़ने लगेगा. इसका इस्तेमाल करने वाले किसानों का कहना है कि तीन दिन के अंदर ही उनके पशुओं ने दूध का उत्पादन बढ़ा दिया था.
डिलीवरी के बाद खिलाएं
इसको तैयार करने के तरीके के बारे में बात करें तो गुड़ के शरबत में सभी सामग्रियों को डाल देना है और इसे चूल्हे में चढ़ाकर गर्म करना है. गर्म करने से गुड़ का शबरत सूखने लग जाएगा और कुछ ही देर में ये हलवे के तौर पर तैयार हो जाएगा. जब भी ठंडा हो जाए तो पशु को खिलाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बताई गई सामग्रियों की मात्रा एक पशु के लिए है. अगर आपके डेयरी फार्म में पांच पशु हैं तो आप मात्रा बढ़ा सकते हैं और ऊपर बताइए के मुताबिक दो टाइम इस चीज को खिला दें. याद रखें कि पशु की डिलीवरी के बार इस मिश्रण को खिलाना है.
Leave a comment