नई दिल्ली. भारत की अग्रणी विविध फूड कंपनी तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली मदर डेयरी ने ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ की ओर्गेनिक स्टेपल्स रेंज को दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध कराने के लिए एक्सक्लुजिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर के रूप में करार किया है. अभी तक दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट बेचने वाली मदर डेयरी अब भारत ऑर्गेनिक्स का गुड़ और आटा बाजार में बेचती नजर आएगी. इस पहल के तहत मदर डेयरी एनसीआर में अपने बूथ नेटवर्क के जरिए ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के पैक्ड और सर्टिफाईड प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन करेगी. इस साझेदारी के साथ एनसीआर के बाजार में ‘भारत ऑर्गेनिक्स आटा’ और ‘भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़) का लॉन्च किया गया है.
बताया गया कि ये 100 फीसदी सर्टिफाईड अनाज से बना ‘भारत ऑर्गेनिक्स आटा शुद्धता और ताजगी के साथ बेहतरीन प्राकृतिक स्वाद देता है. इसी तरह ‘भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़) आम चीनी का सेहतमंद और प्राकृतिक विकल्प है. ये प्रोडक्ट्स सेहत और आहार की बढ़ती मांग को पूरा करने में मददगार होंगे.
पढ़ें, मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा
इस मौके पर मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा कि इस साझेदारी के साथ मदर डेयरी हैल्दी और स्थायी भारत के निर्माण के लिए प्रयासरत है. ओर्गेनिक फार्मिंग में एनसीओएल की विशेषज्ञता, हमारे व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और उपभोक्ताओं के भरोसे के साथ हम किफायती दामों पर प्रीमियम ओर्गेनिक प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में योगदान देंगे. यह लॉन्च उच्च गुणवत्ता के ओर्गेनिक खाद्य पदार्थों को हर उपभोक्ता तक पहुंचाने तथा परिवारों को स्वस्थ जीवनशैली के साथ सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा कि मदर डेयरी ने कई चैनलों एवं भौगोलिक क्षेत्रों में ‘भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एनसीओएल के साथ करार किया है. उपभोक्ताओं के कल्याण और गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्धता के साथ भारत ऑर्गेनिक्स रेंज सफल के 300 स्टोर्स, दिल्ली एनसीआर में तकरीबन 10 हजार जनरल ट्रेड आउटलेट्स तथा आधुनिक ट्रेड व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी. यह साझेदारी पोषक एवं स्थायी खाद्य पदार्थों की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए ओर्गेनिक फूड को सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
कई और रेंज भी बाजार में उतारेगी कंपनी
एनसीओएल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल मित्तल ने कहा कि “आटा सिर्फ एक शुरुआत है. आने वाले समय में उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हम आर्गेनिक स्टेपल्स की सम्पूर्ण रेंज लेकर आएंगे, साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि ओर्गेनिक किसानों को सही मेहनताना मिले. भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड उपभोक्ताओं के लिए भरोसे, उचित दाम और गुणवत्ता का दूसरा नाम बन जाएगा.” स्थायित्व और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ रेंज को तैयार किया गया है. इसके हर लॉट में 245 कीटनाशक अवशेषों की अच्छे से जांच की जाती है और सुनिश्चित किया जाता है कि ये प्रोडक्ट सुरक्षा और प्रमाणिकता के मानकों पर खरे उतरें. ऐसे में यह पहल ओर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण संरक्षण और किसानों के कल्याण को भी सुनिश्चित करेगी.
मदर डेयरी के बारे में पढ़ें यहां
मदर डेयरी की शुरूआत 1974 में हुई थी. आज यह राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडरी है. इसकी स्थापना भारत को दूध की दृष्टि से आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े डेयरी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम ‘ऑपरेशन फ्लड के तहत की गई थी. आज मदर डेयरी डेयरी उद्योग की अग्रणी प्लेयर है जो ‘मदर डेयरी ब्राण्ड के तहत दूध और दूध उत्पादों जैसे आईस क्रीम, पनीर एवं घी आदि के निर्माण, विपणन और बिक्री में सक्रिय है. धारा ब्राण्ड के तहत खाद्य तेलों में भी कम्पनी का व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. ‘सफल’ की रेंज में ताजा फल और सब्ज़ियां, फ्रोजन वेजीटेबल्स और स्नैक्स, अनपॉलिश्ड दालें, पल्प और कान्सन्ट्रेट शामिल है. अपने ब्राण्ड्स के माध्यम से कंपनी देश के सभी मुख्य शहरों में मौजूद है. पिछले 5 दशकों से मदर डेयरी ने किसान आधारित संस्थानों की क्षमता का उपयोग कर हर परिवार को स्वादिष्ट उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराई है.
Leave a comment