Home पशुपालन Animal News: पशुओं को कितने दिनों तक अलग रखना चाहिए, यहां पढ़ें क्वारेंटाइन के नियम क्या हैं
पशुपालन

Animal News: पशुओं को कितने दिनों तक अलग रखना चाहिए, यहां पढ़ें क्वारेंटाइन के नियम क्या हैं

Animal Husbandry: Milk animals can become sick in extreme cold, adopt these methods to protect them from diseases.
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. देश में पशुपालन भारत की अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में है. स्थानीय एवं राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति को बनाए रखने, उद्यमिता, पैसा कमाने, गरीबी दूर करने और रोजगार पैदा करने अवसर प्रदान करने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हालांकि इस काम में चैलेंज भी बहुत है. जैसे बीमारी और कम उत्पादन आदि. बीमारियों में संक्रामक रोगों के लगातार बढ़ते खतरे से निपटने के लिए पशु रोगों से बचाव के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है, जो संक्रामक रोग कारकों को संक्रमित पशुओं से संवेदनशील पशुओं में फैलने से रोकती है.

संक्रमित पशुओं को किसी ऐसे पशु झुंड, क्षेत्र या देश में प्रवेश करने से रोकती है. जहां संक्रमण अभी तक नहीं फैला है. आपको इस आर्टिक में पशुपालन से जुड़े कुछ अहम सवाल और उसके जवाब बताएंगे, ताकि पशुपालन में आसानी हो सके. हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको पशुओं के क्वारेंटाइन में रखने की रणनीति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप खुद को किसी बड़े नुकसान से बचा सकें.

प्रश्न: डेयरी क्वारेंटाइन शेड में किन खास प्रबंधन की जरूरत होती है?

उत्तर: बता दें कि जब कहीं से पशु बाड़े में लाएं तो पशुओं को 30 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए. जब 2 माह से अधिक आयु के पशुओं को ऐसे समूह से लिया जाता है जिसके रोग की स्थिति की जानकारी उपलब्ध ना हो, तो उन्हें कम से कम 60 दिनों के लिए, क्वारेंटाइन में अलग रखा जाना चाहिए. 30 दिनों के गैप में ब्रूसेला, तपेदिक और पैरातपेदिक की जांच के लिए दो परीक्षण अनिवार्य है. क्वारेंटाइन शेड़ में हर कमरे, पेन के लिए अलग से पानी के कुंड तथा चारे की नांद होनी चाहिए. यदि पशुओं को समूह में रखा जाता है, तो प्रत्येक समूह में अधिकतम 5 पशुओं को पाले. 3 माह से कम आयु के बछड़ों को 3 माह का होने तक एक प्राथमिक क्वारेंटाइन इकाई में अलगाव शेड में रखा जाना चाहिए. मादा पर परीक्षण किये जाने से पहले ही उक्त बछड़ों को प्राथमिक क्वारेंटाइन में स्थान्तरित किया जा सकता है.

क्वारेंटाइन से हटा देना चाहिए.
मादा अगर किसी जांच में संक्रमित पायी जाती है तो बछड़े को प्राथमिक क्वारेंटाइन से हटा देना चाहिए. प्राथमिक संगरोध में सभी रोग के परीक्षण अन्तिम माह के दौरान (25-3 महीने की आयु में) किए जाते हैं. बछड़े जो जांच में रोग मुक्त मिलते हैं उन्हें ही प्राथमिक संगरोध से संगरोध में स्थान्तरित किया जाता है. पशुओं का टीकाकरण संगरोध अवधि के दौरान सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे कि पशु आपके फार्म के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हो जाये.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशुपालन

Animal Husbandry News: बिहार में जारी हुई पशु सिविल लिस्ट पुस्तिका, यहां पढ़ें इसके फायदे

उन्होंने कहा कि इस पुस्तिका में पशु सेवा से जुड़े सभी लोगों...

पशुपालन

Milk: दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक चारा लेने को करें इस फसल की बुआई

जिससे खाद्यान्न उत्पादन के साथ-साथ पशुओं को पौष्टिक चारा भी वर्षभर उपलब्ध...

goat farming
पशुपालन

Goat Farming: बकरियों की हैल्थ को रखना है सही तो यहां ​पढ़ें इसके टिप्स

जिससे कि पोषण में प्रोटीन एवं ऊर्जा का उचित संतुलन रहे. इसके...

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,
पशुपालन

Dairy Animal News: पशुओं पर पॉलिथीन का पड़ता है बेहद ही बुरा असर, पढ़ें इस बारे में

अन्य बीमारियों की तरह इसकी कोई दवा, सूई, गोली या चूरण आदि...