नई दिल्ली. भारत दुनिया में नंबर वन दूध उत्पादक देश है और दूसरे देश इसके आसपास भी नहीं है. जबकि सालदर साल दूध का उत्पादन देश में बढ़ ही रहा है. देश में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर ही है. जबकि वहीं अन्य राज्य भी दूध उत्पादन में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी कर रहे हैं और देश की तरक्की में हाथ बंटा रहे हैं. देश में दूध उत्पादन बढ़ने की वजह सरकार की ओर से चलाई जा रही है, तमाम योजनाओं है. योजनाओं के जरिए किसानों की मदद की जा रही है और इससे दूध उत्पादन बढ़ रहा है.
बिहार जैसे राज्य में भी दूध उत्पादन में इजाफा हुआ है. बिहार सरकार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की ओर जारी किए गए आंकड़े तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि राज्य में दूध उत्पादन कई गुना ज्यादा बढ़ गया है.
कितना बढ़ा है दूध उत्पादन
सरकार की ओर से जारी की गई आंकड़े के मुताबिक गत 20 वर्षों में दुग्ध उत्पादन में हुई बढ़ोत्तरी हुई है.
कृषि रोड मैप के क्रियान्वयन से राज्य में दुग्ध, अंडा, मांस तथा मछली उत्पादन में सतत वृद्धि हुई है.
वित्तीय वर्ष 2004-05 में दुग्ध उत्पादन 4743 हजार मीट्रिक टन था, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 12852.99 हजार मीट्रिक टन हो गया है.
बिहार में कैसे बढ़ गया मिल्क प्रोडक्शन
विगत 20 वर्षों में आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व सुधार हुआ है.
वर्ष 2005 के पहले 24×7 पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी. अभी राज्य के सभी जिला मुख्यालय में अवस्थित पशु चिकित्सालयों में 24×7 पशु चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है.
वर्ष 2005 के पूर्व पशु चिकित्सालयों की संख्या 814 थी, जबकि वर्तमान में पशु चिकित्सालयों की कुल संख्या 1135 हो गयी है.
निष्कर्ष
सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं पशुपालकों को दी गईं हैं. हैल्थ सेक्टर में अच्छा काम किया गया है, जिसके चलते पशुओं की सेहत में सुधार हुआ है नतीजे में दूध उत्पादन भी बढ़ा है. जो आगे और ज्यादा बढ़ जाएगा.
Leave a comment