नई दिल्ली. अगर आप पोल्ट्री फार्मर हैं तो कभी न कभी मुर्गियों में पतली बीट यानी डायरिया की बीमारी तो देखी ही होगी. मुर्गियों में डायरिया होना बेहद ही साधारण सी समस्या है और यह साल भर में मुर्गियों को कभी भी हो सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा यह दिक्कत गर्मी के दिनों में होती है. जबकि बरसात में भी मुर्गियों में डायरिया की समस्या देखी जाती है. इसलिए इन दोनों मौसम में एहतियात बरतना ज्यादा जरूरी होता है. इस बीमारी की खासियत यह है कि यह छोटी बड़ी सभी मुर्गियों को अपना शिकार बना लेती है. मान लीजिए कि आपके पास एक से लेकर 7 दिन के चूजे हैं तो उन्हें भी पतली बीट की समस्या होगी. या फिर बड़ी मुर्गी है जो अंडों का उत्पादन कर रही है उन्हें भी डायरिया की बीमारी हो सकती है.
अभी गर्मी का वक्त चल रहा है ऐसे समय में डायरिया होना बहुत ही आम बात है. कई बार गर्मी की वजह से मुर्गियों को स्ट्रेस हो जाता है. जिसके चलते उनका पेट खराब हो जाता है और मुर्गियों में आगे चलकर डायरिया की दिक्कत हो जाती है. वहीं मुर्गियों का लीवर जब कमजोर रहता है तब भी यह दिक्कत मुर्गियों में देखी जा सकती है. वहीं मुर्गियों को जब आप खराब फीड और खराब पानी देते हैं तब भी डायरिया की शिकायत हो जाती है. या फिर मुर्गी के पेट में कीड़े की मात्रा बढ़ जाती है तो भी समस्या हो जाती है.
इस तरह करें इलाज
बात कीजिए इसके इलाज की तो इलाज से पहले आपको यह पता लगाना पड़ेगा कि मुर्गियों में डायरिया किस वजह से हुआ है. अगर लीवर कमजोर हुआ तो जब मुर्गी बीट करेगी तो उसके साथ-साथ दाना भी बाहर आएगा. इसे फीड ड्रॉप भी कहा जाता है. इस दौरान आपको मुर्गियों को लिवर टॉनिक पिलाना होगा. यानी मुर्गी के लिवर को स्वस्थ करना होगा. वहीं मुर्गी के पेट में अगर कीड़े हैं तो मुर्गी जब बीट करेगी तो उसके साथ आपको कीड़े भी नजर आएंगे, ऐसे समय में मुर्गियों को कीड़े मारने की मेडिसिन देनी होगी. इससे मुर्गियों हैल्दी हो जाएंगी.
बैक्टीरियल इन्फेक्शन से हुई डायरिका इस तरह करें इलाज
वहीं मुर्गियों को अगर बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से डायरिया हुआ है तो उसके लिए आप सिप्राजोले टी नाम की दवा से मुर्गियों का इलाज कर सकते हैं. ज्यादातर पोल्ट्री फार्मर्स इस दवा का इस्तेमाल करते हैं. इस दवा से मुर्गियों का इलाज किया जा सकता है और यह दावा बहुत ही आसानी से वेटरिनरी शॉप पर मिल जाती है. इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. अगर डायरिया की शुरुआत है तो 1 ग्राम 1 लीटर पानी मिलाकर 3 से लेकर 5 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. वही बहुत ज्यादा अगर दिक्कत बढ़ गई है तो 2 ग्राम 1 लीटर पानी में मिलाकर वह अपनी मुर्गियों को पीने के लिए देना चाहिए. 3 से लेकर 5 दिन तक पिलाएं, मुर्गियां ठीक हो जाएंगी.
Leave a comment