नई दिल्ली. राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचारक एनिमल अटेंडेंट के पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इस भर्ती में दसवीं पास योग उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 से स्वीकार किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून 2024 में आयोजित होगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पशु परिचारक यानी एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है. इन पदों में से नॉन टीएसपी अनुसूचित क्षेत्र एरिया के लिए 5281 पद और टीएसपी अनुसूचित क्षेत्र एरिया के लिए 653 पद शामिल है. नोटिफिकेशन के मुताबिक योग अभ्यर्थी 19 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी डेट 17 फरवरी 2024 है. भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून महीने में आयोजित होने की संभावना है.
40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
इसमें वो ही आवेदन कर सकेगा जो उम्मीदवार भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास होगा. इसके अलावा उम्मीदवार को देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना जरूरी है. एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. अगर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर आरएसएमएसएसबी एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां आगे की डिटेल को दर्ज करना होगा. फिर सबमिट करना करना होगा. बटन क्लिक कर दें भविष्य के लिए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट भी अपने पास रख सकते हैं.
वेटरनरी विश्वविद्यालय में शीघ्र होगी 82 नवीन पदों पर भर्तियां
वहीं राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा सहायक प्रोफेसर, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं विषय विशेषज्ञों के 82 विभिन्न पदों पर नवीन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. कुलपति प्रो सतीश के गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय में लम्बे समय से चल रहे मानव संसाधन की कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों एवं विभिन्न इकाईयों में 77 सहायक प्रोफेसरों, 2 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं 3 विषय विशेषज्ञो के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है. कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा मानव संसाधनों की कमी को पूरा करने हेतु भर्ती को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है. इन भर्तियों से उपलब्ध कुशल मानव संसाधन से विश्वविद्यालय के शिक्षण. शोध एवं प्रसार कार्यों को संबल मिलेगा. अभ्यर्थी पद, शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org से प्राप्त कर सकते है.
Leave a comment