Home लेटेस्ट न्यूज PAU: इस खास आटे की खाइए रोटी-पूरी, पराठे, नहीं रहेगा डायबिटीज का डर
लेटेस्ट न्यूज

PAU: इस खास आटे की खाइए रोटी-पूरी, पराठे, नहीं रहेगा डायबिटीज का डर

PAU
समझौते पर हस्ताक्षर किया.

नई दिल्ली. डायबिटीज पेशेंट हमेशा ही अपने खाने को लेकर चिंचित रहते हैं. डॉक्टरों की ओर से भी उनके खानपान पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी जाती हैं. ऐसा उनकी सेहत के लिए किया जाता है. खैर अब पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ने ऐसा आटा तैयार किया है जिसको खाने से डायबिटीज का डर नहीं रहेगा. वो बड़े चाव के साथ चाहे रोटी-पूरी या फिर पराठे, बड़े सुकून के साथ खा सकते हैं. वहीं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय मधुमेह रोगियों के लिए मल्टीग्रेन आटे की टेक्नोलौजी के व्यावसायीकरण के लिए ग्रेनसेरा प्राइवेट लिमिटेड, लुधियाना के साथ एक समझौता भी किया है.

इस संबंध में पीएयू के अनुसंधान (फसल सुधार) के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जीएस मंगत और फर्म के प्रतिनिधि सरदार ज्ञान सिंह ने अपने संगठनों की ओर से समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया है. समझौते के अनुसार, विश्वविद्यालय भारत के भीतर मधुमेह रोगियों के लिए मल्टीग्रेन आटे के उत्पादन के लिए उपरोक्त फर्म को गैर-विशिष्ट अधिकार प्रदान करता है. इस संबंध में खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख डॉ. सविता शर्मा ने बताया कि मधुमेह रोगियों के लिए मल्टीग्रेन आटा कई अनाजों का उपयोग करके बनाया गया एक फॉर्मूलेशन है, जिसे विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है.

इस खास अनाज से किया गया है विकसित
उन्होंने बताया कि बाजार में भारी मांग वाले इस फॉर्मूलेशन को कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले अनाज से विकसित किया गया है और चपाती तैयार करने के लिए स्टैंडलाइज्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कई स्वदेशी अनाज उत्पादों जैसे पराठा, पूरी आदि के लिए भी उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि इस आटे से बनी चपाती हो या फिर पराठे बिना डर के डायबिटिक पेशेंट खा सकते हैं. ये उनके के लिए सेफ है. इसके अलावा, फूड टेक्नोलॉजिस्ट डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि फॉर्मूलेशन में उपयुक्त कार्यात्मक और शेल्फ-लाइफ विशेषताएं पाई गई हैं.

टेक्नोलॉजी के प्रचार-प्रसार होगा
टेक्नोलॉजी मार्केटिंग और आईपीआर सेल के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. खुशदीप धरनी ने बताया कि पीएयू प्रौद्योगिकियों को व्यावसायीकरण की प्रक्रिया के माध्यम से अंतिम कंज्यूमर्स तक प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएयू ने प्रयोगशालाओं से बाजारों तक टेक्नोलॉजी के प्रचार-प्रसार के लिए 364 एमओए पर हस्ताक्षर किए हैं. रिसर्च डायरेक्टर डॉ. अजमेर सिंह धट्ट और अनुसंधान (कृषि इंजीनियरिंग) के अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुरसाहिब सिंह मानेस ने इस तकनीक के व्यावसायीकरण के लिए डॉ. शर्मा और डॉ. कौर को बधाई दी.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

Business: सोनालीका ने इस साल अप्रैल-जुलाई में की 53,772 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें आगे का प्लान

वहीं रोबोटिक संचालन वाला सोनालीका का विश्व का नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट...

लेटेस्ट न्यूज

Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां

खासकर बरसात के मौसम में. संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब...

लेटेस्ट न्यूज

FPO: एफपीओ की मदद से सीधे किसानों से उनका प्रोडक्ट खरीद रही हैं बड़ी कंपनियां, मिल रहा फायदा

इन कं​पनियों ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से सीधे कृषि उपज खरीदना...