नई दिल्ली. भारतीय पोल्ट्री उपकरण निर्माता संघ (IPEMA) और पोल्ट्री इंडिया ने पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 के 16वें संस्करण की घोषणा कर दी है. ये दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पोल्ट्री एक्सपो है. एक्सपो दो दिन 27 से 29 नवंबर को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के एक दिन पहले 26 नवंबर हैदराबाद के एचआईसीसी के होटल नोवोटेल में नॉलेज डे टेक्नोलॉजी सेमिनार का आयोजन किया गया है. जहां पर पोल्ट्री फार्मिंग में तकनीकि से जुड़ी तमाम अहम जानकारी दी जाएगी.
आपको बताते चलें कि इस बार “Unlocking the Poultry Potential” थीम के साथ पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 का 16वां संस्करण आयोजित होगा. जहां नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और वैश्विक पोल्ट्री उद्योग में नए इनोवेशन को प्रेटेंट करने के लिए एक बदलाव वाले मंच को देने की बात कही गई है. इस कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रदर्शकों के साथ-साथ पोल्ट्री किसानों, सरकारी अधिकारियों, उद्योग एकीकरणकर्ताओं (Integrations) और वैश्विक पोल्ट्री विशेषज्ञों सहित 40 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि एक्सपो को इस बार और ज्यादा खास बनाने की तैयारी चल रही है. इससे पोल्ट्री फार्मर्स को फायदा पहुंचाया जाएगा.
पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़ा मिलेगा ज्ञान
एक्सपो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एक्सपो की शुरुआत ज्ञान दिवस से होगी, जो एक प्रमुख तकनीकी सेमिनार है, जिसे दुनिया भर के मशहूर विशेषज्ञों को एक साथ लाने के लिए जाना जाता है. इस वर्ष के संस्करण में 25 से अधिक देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो पोल्ट्री क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर 7 से अधिक सत्रों में भाग लेंगे. ज्ञान दिवस कार्यक्रम में आधुनिक पोल्ट्री उत्पादन, फीड मिलों में नवाचार, पोषण और पशु स्वास्थ्य पर सत्र होंगे. जहां पोल्ट्री फार्मर्स को तमाम अहम जानकारी सीखने को मिलेगी. इससे उन्हें अपने पोल्ट्री फार्म को और ज्यादा मुनाफा वाला बनाने में मदद मिलेगी.
दुनियाभर के लोग एक साथ आएंगे
पोल्ट्री की संभावनाओं को खोलना थीम पर आयोजित किए जा रहे दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी पोल्ट्री प्रदर्शनी में इस वर्ष का पोल्ट्री इंडिया एक्सपो पोल्ट्री प्रबंधन, स्वास्थ्य, पोषण और प्रोडक्शन टेक्नालॉजी में इनोवेशन को प्रदर्शित करने के लिए दुनियाभर के और देश के प्रदर्शकों को एक साथ लाएगा. यह एक्सपो 27 हजार 500 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो हैदराबाद के HITEX में छह प्रदर्शनी हालों में फैला होगा और इसमें 40,000 से अधिक आगंतुकों के आने का अनुमान है.
Leave a comment