नई दिल्ली. अभी सर्दियों का मौसम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और सुबह शाम के वक्त ज्यादा ठंड पड़ रही है. हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ा राहत भी मिल रही है लेकिन सुबह-शाम के वक्त एहतियात बरतनी जरूरी है. अगर आप पशुपालक हैं तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि ये वक्त भी पशुओं के लिए मुश्किल भरा है. क्योंकि अक्सर पशुओं को ठंड लग जाती है. जिसकी वजह से पशु दूध उत्पादन कम कर देते हैं अगर आप चाहते हैं कि पशु दूध उत्पादन कम न करें और उसे सर्दी से बचाया जाए तो कुछ इंतजाम भी करने होंगे. जिससे पशुओं को राहत मिलती है.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं को ठंड से बचाना बेहद जरूरी होता है. अगर सर्दी लग जाए तो भी तुरंत इलाज करना चाहिए. पशुपालक भाई चाहें तो घरेलू देसी नुस्खों को भी अपना कर पशुओं को सर्दी लगने से बचा सकते हैं और अगर ठंड लग भी जाए तो भी पशु को इससे राहत पहुंचा सकते हैं. हम यहां जिस नुस्खे की बात करने जा रहे हैं, इसको आजमाने से पशु को सर्दी लगी है तो वह जल्दी ठीक हो जाएगा. वहीं अगर सर्दी से बचना चाहते हैं तो भी इसको आजमाया जा सकता है तो आईए जानते हैं.
ठंड से बचाने के लिए घर पर तैयार करें मिश्रण
घर में मौजूद कुछ सामान से आप पशु को ठंड लगने से बचा सकता है. इसके लिए अक्सर लोगों के घरों के आंगन में लगाए जाने वाला तुलसी का पौधा काम आता है. तुलसी के बीज की 20 ग्राम पत्तियां ले लें. इसके अलावा पांच बड़ी इलायची भी ले लें, जो रसोई घर में बड़ी ही आसानी से उपलब्ध रहती है. दो पीस जायफल का भी इसके अंदर मिला दें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से कूटकर गुड़ में मिलाकर पशुओं को सुबह शाम खिला सकते हैं. इससे पशुओं को सर्दी लगने की समस्या भी दूर हो जाएगी. अगर ठंड लगी है तो भी पशु को राहत मिलेगी.
तुलसी, बड़ी इलायची, जायफल और गुड़ का क्या है फायदा
बता दें कि तुलसी की पत्तियों में विटामिन के, ए और सी के साथ मैगजीन और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं. इससे पशु को फायदा होता है. वहीं ठंड के अलावा पशु को जायफल और बड़ी इलायची खिलाने से पाचन में भी सुधार होता है. जायफल के बीच दस्त और पाचन संबंधित समस्याओं को भी ठीक कर देते हैं. जबकि गुड़ देने से पशुओं को एनर्जी मिलती है जो ठंड से बचने के लिए सबसे जरूरी होता है.
Leave a comment