नई दिल्ली. पशुओं की सेहत, ताकत को बेहतर करने के लिए और उनका दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए अक्सर ट्रांजिशन फीड दिया जाता है. ट्रांजिशन फीड एक खास आहार होता है जो कई तरह की चीजों से मिलकर बनाया जाता है. इसका सीधा फायदा पशुओं को मिलता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं को संतुलित आहार देना उनके दूध उत्पादन को बढ़ाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है. संतुलित आहार से पशु हेल्दी रहते हैं और इससे उन्हें बीमारी भी नहीं लगती है. इसलिए पशुओं को ट्रांजिशन फीड जरूर दिया जाना चाहिए. ताकि आपको डेयरी फार्म में ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके.
पशुओं को संतुलित आहार देने के लिए तिलहनी फसलों की खाली को बारीक काटकर चरी बनाई जाती है और इसे दिया जाता है. खली के मिश्रण में मक्का, गेहूं, जौ, दलिया भी डाली जाती है. इसमें चोकर, दालों के छिलके भी मिलाए जाते हैं. पशुओं के पाचन के लिए इसमें खनिज लवण भी डाला जाता है. हम यहां आपको एक खास तरह की ट्रांजिशन फीड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपके पशु को बेहद ही फायदा होगा.
क्या-क्या मिलाकर बनाएं फीड, पढ़ें यहां
बहुत अच्छे नतीजे लेने और ट्रांजिशन फीड बनाने के लिए 2 किलो मक्का ले लें, मक्का इसलिए क्योंकि इसके अंदर कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स होता है. इसके अंदर 1 किलो गेहूं भी मिला दें. अगर गेहूं न भी लेना चाहें तो इसके अलावा कोई अन्य अनाज भी आप मिला सकते हैं. 100 ग्राम नमक, 100 ग्राम मीठा सोडा, 50 ग्राम खनिज पाउडर, 50 ग्राम कैल्शियम, 3 ग्राम ईस्ट कल्चर को भी एड कर दें. इन सभी चीजों से ट्रांजिशन फीड को तैयार किया जा सकता है. जिसका फायदा कुछ ही दिनों में पशुओं को मिलने लगता है.
पीक पर आ जाएंगी गाय-भैंस
अब बात आती है तैयार करने की तो, इसमें सभी चीजों को एक साथ कर लें और इसमें थोड़ा सा पानी ऐड करके अच्छी तरह से मिला लें. जब आप इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे तो आपका ट्रांजिशन फीड तैयार हो जाएगा. इसके बाद अपन इसे पशुओं को खिला सकते हैं. खिलाते समय इस बात का भी जरूर ध्यान रखें कि पशु को पर्याप्त मात्रा में फीड को खिलाना है. आप चाहें तो पशु चिकित्सक से भी सलाह ले सकते हैं. ट्रांजिशन फीड देने से पशुओं का दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़ता है. साथ ही गाय-भैंस बहुत जल्दी पीक पर आ जाती हैं.
Leave a comment