Home मछली पालन Fisheries: तेजी के साथ बढ़ती है इस प्रजाति की मछली, पढ़ें इसकी खासियत
मछली पालन

Fisheries: तेजी के साथ बढ़ती है इस प्रजाति की मछली, पढ़ें इसकी खासियत

Animal Husbandry, Fish, Duck Farming, Poultry Farming
रूपेश कुमार का तालाब

नई दिल्ली. मछली पालन में बहुत से किस हाथ आजमा रहे हैं और मछली पालन से अपनी इनकम को भी दोगुना कर रहे हैं. वहीं सरकार भी चाहती है कि मछली पालन करके किसान अपनी आय को बढ़ाएं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे मछली पालन को बढ़ावा देने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है. हालांकि मछली पालन और इसमें मुनाफा कमाने के लिए यह जानना बेहद ही जरूरी है कि किस मछली को तालाब में पाला जाए जो तेजी के साथ बढ़ती हैं और ज्यादा मुनाफा देती हैं.

फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि कतला प्रजाति की मछलियां तेजी से बढ़ाने वाली मछलियां होती हैं. यह भारत, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश और पाकिस्तान की नदियों में पाई जाती हैं. यह ज्यादातर साफ जल स्रोतों में मिलती हैं. इनका वैज्ञानिक नाम कत्ला ओर भाकुर है और यह गंगा नदी तट की प्रमुख प्रजाति मानी जाती हैं. अगर आप भी मछली पालन करना चाहते हैं तो कत्ला को जरूर पालें ये आपको अच्छी कमाई करा देगी. फिश एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि जब भी नए लोग मछली पालन का काम शुरू करें तो वो एक बार इसकी ट्रेनिंग जरूर ले लें, ताकि उन्हें मछली पालन की तमाम बारीकियों के बारे में पता चल जाए.

यहां पढ़ें कतला मछली की खासियत
कतला मछली की बात की जाए तो यह कर मछली ज्यादा ज्यादा हिंसक नहीं होती है. यह भारत, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश पाकिस्तान में भी पाई जाती है.

कतला मछली यह खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है और उसमें प्रोटीन की मात्रा भी बेहद ज्यादा होती है.

फिश एक्सपर्ट का कहना है कि कतला मछली आमतौर पर मानसून के मौसम में अंडे देती है.

कतला मछली आसानी से साफ और गहरे पानी के टैंकों और तालाब में पाली जा सकती है.

ये मछली 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के तापमान में यह तेजी के साथ बढ़ती है. 1 साल में या डेढ़ किलो से ज्यादा वजन हासिल कर लेती है.

उनकी अन्य खासियत के बारे में बात की जाती इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड सल्फर प्रोटीन और जिंक भरपूर मात्रा होता है.

कतला मछली इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में भी मददगार होती है. कत्ला में कैलोरी की मात्रा भी कम होती है. इसका सेवन करने से कई फायदे होते हैं.

इसकी बनावट की बात की जाए तो इसके पंख काले रंग के होते हैं. इसके शरीर का रंग काला साल्टी होता है इसके किनारो पर सिल्वर रंग होता है और हल्के गुलाबी रंग के चैन भी होते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Fisheries,Fish Farming, Fish Farming Centre, CMFRI
मछली पालन

Fish Farming: इन तीन बातों पर​ टिका मछली पालन का फायदा और नुकसान, पढ़ें यहां

यदि आप मछली पालन करने का इरादा बना चुके हैं तो हम...

fish farming
मछली पालन

Fish Farming: कैसे रखें तालाब की मिट्टी का ख्याल, क्यों है ये काम बेहद जरूरी, जानें यहां

बीमारियां बढ़ने का मतलब है कि मछलियों में मृत्युदर भी दिखाई दे...

अधिकांश एक्वेरियम मछलियां मांसाहारी होती हैं और उनके आहार में यह बात शामिल होनी चाहिए. बहुत सारे जीवित भोजन की जरूरत होती है, लेकिन यह मछली की प्रजातियों पर निर्भर करता है.
मछली पालन

Aquarium Fish: एक्वेरियम की रंगीन मछलियाें की घर में कैसे करें देखभाल, जानिए जरूरी टिप्स

अधिकांश एक्वेरियम मछलियां मांसाहारी होती हैं और उनके आहार में यह बात...

fishermen
मछली पालन

Fish Farming: जानें देश में कितना हो रहा मछली उत्पादन, कैसे 10 साल में दोगुना हुई ग्रोथ, पढ़ें यहां

समुद्र में सुरक्षा केे लिए ट्रांसपोंडर के साथ 1 लाख मछली पकड़ने...