Home पशुपालन Fodder: क्या आप जानते हैं पंजाब का एक पशु दिन में कितना चारा खा जाता है, पढ़िए टॉप-10 राज्यों की सूची
पशुपालन

Fodder: क्या आप जानते हैं पंजाब का एक पशु दिन में कितना चारा खा जाता है, पढ़िए टॉप-10 राज्यों की सूची

चारे की फसल उगाने का एक खास समय होता है, जोकि अलग-अलग चारे के लिए अलग-अलग है.
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. देश में प्रति वर्ष दूध उत्पादन 230.58 मिलियन टन से ज्यादा होता है. यही वजह है कि भारत दुनिया में दूग्ध उत्पादन में नबंर एक की पॉजिशन है. देश को नंबर वन बनाने में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेश हैं, जहां पर बहुत ज्यादा दूध उत्पादन होता है. अब सवाल ये पैदा होता है क्या उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के पशुओं को चारा भी अन्य राज्यों के पशुओं की तुलना में ज्यादा मिलता होगा, लेकिन ऐसा नहीं हैं. पशुओं में चारा खिलाने के मामले में ये तीनों ही प्रदेश छोटे-छोटे राज्यों से बहुत पीछे है. नीचे दी गई लिस्ट में देश के वो टॉप-टेन राज्यों के बारे में जानकारी कर सकते हैं जो अपने पशुओं को अधिक चारा खिलाते हैं.

हिंदुस्तान में दूध उत्पादन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होता है.देश में प्रति वर्ष दूध उत्पादन 230.58 मिलियन टन से ज्यादा होता है. इसमें पहले नंबर भैंस, दूसरे पर गाय और तीसरे नंबर बकरी के दूध उत्पादन शामिल हैं. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के पशु जितना दूध देते हैं क्या उस अनुपात में उन्हें चारा मिलता है, तो बताते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं. इस मामले में पंजाब सबसे टॉप में आता है. इसके बाद पंजाब से ही लगा केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ फिर केरल का नंबर आता है.

State (2022-23)
पंजाब13.49 किग्रा
चंडीगढ़12.22 किग्रा
केरल10.77 किग्रा
हरियाणा10.51 किग्रा
महाराष्ट्र10.34 किग्रा
आंध्र प्रदेश9.92 किग्रा
कर्नाटक9.85 किग्रा
गुजरात9.66किग्रा
गोआ9.60 किग्रा
तेलांगना1.34 किग्रा
देशभर में पशुओं को मिलने वाला औसत चारा 8.55 क्रिग्रा प्रति दिन है.
नोट: आंकड़े केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े प्रति किलोग्राम में है.
Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: लंपी स्किन डिजीज से कैसे पशु को बचाएं, लक्षण क्या हैं जानें इस बारे में

लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक वायरल बीमारी है, जो कि पॉक्स...

goat farming
पशुपालन

Goat Farming: बकरियों की रुकी ग्रोथ को कैसे बढ़ाएं, जानें क्या खिलाएं

बकरियों को असालिया खिलाते हैं तो उनका पाचन सुधरता है और रोग...