Home career GADVASU: गडवासु में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, दाखिला लेना चाहते हैं तो यहां पढ़ें डिटेल
careerपशुपालन

GADVASU: गडवासु में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, दाखिला लेना चाहते हैं तो यहां पढ़ें डिटेल

Animal Feed and Food Security, Association of Indian Agricultural Universities, Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University
गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय.

नई दिल्ली. अगर आप भी पशुपालन के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपकेे लिए है. कयोंकि पशुपालन सेक्टर में कॅरियर बनाने के लिए एक बढ़िया मौका है. हालांकि इसमें ज्यादा देर न करें. दरअसल, गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मना है तो जल्दी आवेदन करें. यूनिवर्सिटी की ओर से जानकारी शेयर की गई है कि कैंपस में एडमिशन लेने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. इसलिए इच्छुक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर दें.

गौरतलब है कि गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2025 में स्थापित, गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (GADVASU) लुधियाना में स्थित एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय है. यह विश्वविद्यालय पूरी तरह से पशु विज्ञान के क्षेत्र के लिए समर्पित है और पंजाब विश्वविद्यालय का एक भाग है. GADVASU अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल स्तर पर कई विशेषताओं में आठ पाठ्यक्रम प्रदान करता है.

किसे मिल सकता है एडमिशन
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि गुडवासु में प्रवेश 2025 मुख्य रूप से कुछ पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा पर आधारित है, जबकि अन्य योग्यता परीक्षाओं में योग्यता पर विचार करते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए एक हजार रुपए और 100 रुपये है. काउंसलिंग के समय प्रत्येक अभ्यर्थी को न्यूनतम 2.00 लाख रुपये कार्ड स्वाइप और/या नकद तथा शेष राशि NEFT या RTGS के माध्यम से 3 कार्य दिवसों के भीतर जमा करनी होगी. यहां एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता 10+2 या समकक्ष होनी चाहिए, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय हों तथा जिसे स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो, तथा वैकल्पिक विषय को छोड़कर कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंक (एससी/एसटी, बीसी और डीपी श्रेणियों के लिए 47.5%) होने चाहिए.

GADVASU प्रवेश प्रक्रिया 2025 की डिटेल
GADVASU प्रवेश चक्र सभी पाठ्यक्रमों के लिए मई में शुरू होता है. गडवासु पाठ्यक्रमों के लिए चयन प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण की बात की जाए तो सभी अंडरग्रजुएट पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का चयन CET GADVASU स्कोर के आधार पर किया जाता है, जो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है. गडवासु पीजी कार्यक्रम में प्रवेश ICAR, नई दिल्ली द्वारा आयोजित AIEEA-PG में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होता है. गडवासु पीएचडी कार्यक्रम के लिए, उम्मीदवारों का चयन मास्टर डिग्री में प्राप्त कुल अंक और उसके बाद विश्वविद्यालय-स्तरीय साक्षात्कार दौर के आधार पर किया जाता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: अलग-अलग फार्म से खरीदें पशु या फिर एक जगह से, जानें यहां

फार्मों में अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए संक्रमण के प्रवेश...

job
career

Job: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इन राज्यों में निकली बंपर भर्ती

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती...

livestock animal news
पशुपालन

Milk Production: ज्यादा दूध देने वाली गायों को हीट से होती है परेशानी, जानें क्या है इसका इलाज

उच्च गुणवत्ता-युक्त अधिक दूध प्राप्त होता है, लेकिन ज्यादा तापमान युक्त हवा...

ब्रुसेलोसिस ब्रुसेला बैक्टीरिया के कारण होता है जो मुख्य रूप से पशुधन (जैसे गाय, भेड़, बकरी) में पाए जाते हैं.
पशुपालन

Animal Husbandry: बरसात में पशुओं को इस तरह खिलाएं हरा चारा, ये अहम टिप्स भी पढ़ें

बारिश के सीजन में पशुओं को चारा नुकसान भी कर सकता है....