नई दिल्ली. बकरी पालन एक शानदार काम है. इसे कम जगह और कम लागत में आसानी के साथ कहीं भी किया जा सकता है. यहां तक की कई बकरी पालक बकरियों को अपने घर के आंगन और घर की छत पर भी पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. यही वजह है कि बकरी को गरीबों की गाय कहा जाता है. क्योंकि ये कहीं भी आसानी से पल जाती है. हालांकि बकरी पालन के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. जैसे उन्हें जहां रखा जाए वहां पर धूप, बारिश, ठंड और जंगली जानवरों और बीमारियों से सेफ्टी मिलती रहे. तभी बकरी पालन में फायदा होगा, नहीं तो नुकसान होने लगेगा.
बकरी पलक चाहें तो बड़े पैमाने पर भी बकरी पालन करके खूब कमाई कर सकते हैं. अब बकरी पालन से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं. अगर आप बड़े पैमाने पर बकरी पालन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बकरियों के लिए एक फॉर्म बनाना पड़ेगा और वह फॉर्म बकरियां के लिए सुविधाजनक होना चाहिए. तभी बकरी पालन से फायदा मिलेगा और आप इसे कमाई कर सकेंगे, नहीं तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
बकरी के आवास में इन बातों का दें ध्यान
नर बकरे, बच्चे एवं बकरियों तथा बीमार पशुओं के लिए अलग-अलग आवास की व्यवस्था करनी चाहिए.
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बकरी का फॉर्म पूरब और पश्चिम दिशा में होना चाहिए. सर्दी में बिछावन के लिए सूखी घास, बोरी के पर्दे लगाकर बकरी का बचाव किया जाता है.
बाड़े की साफ सफाई नियमित रूप से फिनायल से करनी चाहिए. बकरी-बकरा और मेमने को अलग-अलग बाड़ों में रखने से ज्यादा फायदा मिलता है.
मेमने को बकरी के पास दूध पिलाने के समय ही लाना चाहिए, ज्यादा सर्दी, गर्मी और बरसात में बकरियों के बचाव के लिए तमाम जरूरी एहतियाती कदम उठाने चाहिए.
ध्यान रखें कि आवास का फर्श समतल और साफ सुथरा होना चाहिए. आवास में ताजी हवा का आवागमन जरूर होना चाहिए.
आवास की छत घास-फूस पैरा, एसबेसटास या खपरैल की बना सकते हैं. इससे बकरियों को नीचे रहने में आसानी होती है.
बकरी के आदर्श आवास सुविधा के लिए बाड़े में कुछ स्थान छपरेदार व कुछ स्थान खुला हो, जिसमें चारे एवं पानी की खेली उपलब्ध हो.
बकरी का बाड़ा इस प्रकार का बनाना चाहिए, ताकि सूरज की सीधी गर्मी से बकरियों को बचाया जा सके.
बकरियों को खड़े रहने के लिए प्रति वयस्क बकरी के हिसाब से 1-1.5 वर्ग मीटर स्थान होना चाहिए.
बकरी बाड़े के लिए स्थान का चयन इस हिसाब से करना चाहिए, जहां पानी के रुकने की संभावना न हो.
Leave a comment